TLC के बाद हुआ पहली रॉ कुछ खास नहीं हुई। मेन इवेंट को छोड़ दिया जाए तो कुछ भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। व्यूअरशिप में भारी कमी इस हफ्ते देखेन को मिली है। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 2.05 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले 97,000 व्यूअर्स की कमी देखने को मिली है।
पहला घंटा- 2.204 मिलियन
दूसरा घंटा- 2.099 मिलियन
तीसरा घंटा- 1.858 मिलियन
यह भी पढ़ें:WWE सुपरस्टार ने TLC 2019 में रोमन रेंस की मदद नहीं करने का कारण बताया
पहले घंटे से ही व्यूअरशिप में साफ कमी देखने को मिली। दूसरे घंटे में लैश्ले ने लाना को प्रपोज किया, जिसके बाद 100,000 व्यूवर्स की कमी देखने को मिली। इसके अलावा दूसरा घंटा पूरा गौंटलेट मैच में चला गया। इस मैच का नतीजा भी नहीं निकल पाया। जिस वजह से काफी फैंस नाराज हुए। इस मैच को बहुत वक्त दिया गया।
मेन इवेंट में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ। ये मैच काफी शानदार हुआ लेकिन व्यूअरशिप में यहां पर भी बढ़ोत्तरी नहीं हो पाई। हमेशा किसी भी पीपीवी के बाद होने वाली रॉ की व्यूअरशिप में उछाल आता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। ये काफी निराश करने वाली बात है। इस बारे में विंस मैकमैहन को सोचना पड़ेगा। क्योंकि अगर ऐसा ही रहा तो हालत बुरी हो जाएगी।