WWE Raw 18 नवंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें
हमारा मानना है कि रॉ का यह एपिसोड काफी अच्छा था। भले ही शो में थोड़ी खामियां रहीं, लेकिन फिर भी शो कुल मिलाकर काफी बेहतरीन था। ऐसा कहा जा सकता है कि सर्वाइवर सीरीज़ के लिए लोगों को तैयार करने के लिए यह शो काफी अच्छा रहा और शो के दौरान कुछ भी सामान्य सा नहीं हुआ बल्कि शुद्ध स्पोर्ट्स एंटरनेटमेंट देखने को मिला।
इस हफ्ते के शो पर कुछ बेहतरीन मुकाबले लड़े गए तो वहीं कुछ चीजों से फैंस को निराशा भी हाथ लगी। तो आइए हर बार की तरह इस बार भी बिना देरी किए जानते हैं इस हफ्ते के रॉ एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें।
यह भी पढ़ें: WWE स्टारकेड में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला कराने के 5 बड़े कारण
#1 अच्छी बात: बैकी का सिक्योरिटी पर हमला करना
वर्तमान समय में बैकी लिंच कंपनी की सबसे बेहतरीन कैरेक्टर हैं और कई बार हमें उनका उग्र रूप देखने को मिलता है। जब बैकी और शार्लेट फ्लेयर पर आज हमला हुआ तो दोनों ने ही NXT सुपरस्टार्स को डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स के सामने सबक सिखाने की कोशिश की।
हालांकि, सिक्योरिटी के लोगों ने बीच में पड़कर उन्हें अपने प्लान में कामयाब नहीं होने दिया और उन्हें NXT सुपरस्टार्स के पीछे जाने से रोक दिया गया। इसके बाद लिंच ने सिक्योरिटी गार्ड के मुंह पर पंच मार दिया और लोगों को बता दिया कि द मैन को रोकना कितना घाटे का सौदा हो सकता है।
यह एक अच्छा सैगमेंट था और इसके द्वारा लोगों को यह संदेश दिया गया कि लिंच फिलहाल टॉप पर चल री हैं और उनके बीच में आने वाले हर व्यक्ति को पेनल्टी भुगतनी होगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं