WWE के पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन अगले हफ्ते रॉ में मोमेंट ऑफ एलेक्सा में दस्तक देने वाले हैं। माना जा रहा है कि अब फीन्ड भी यहां दस्तक देकर कुछ बिगाड़ सकते हैं। पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन के पास नंबर वन कंटेंडर बनने का मौका था जिससे वो WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फिर से मैच लड़ सकते थे लेकिन फीन्ड के कारण ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की जगह ब्रॉक लैसनर द्वारा द अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक तोड़ने का कारण सामने आया
बता दें कि पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन का मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ चल रहा था और वो सही पॉजिशन में थे लेकिन तभी फीन्ड की एंट्री हो जाती है जिससे पूरी तस्वीर बिगड़ गई।
WWE में फिर से होने वाला है रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट फीन्ड का मैच?
अब रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते की होने वाली रॉ में एलेक्सा ब्लिस के गेस्ट होने वाले है जबकि ये भी उम्मीद है कि एक कहानी का आगाज होने वाला है। WWE एलेक्सा ब्लिस को ब्रे वायट के फायरफ्लाई फन हाउस में देखा जाता रहा है। ये भी बताया गया है कि कंपनी इस फ्यूड को लंबे वक्त से प्लान कर रही थी लेकिन रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उतारा गया। हालांकि अब एक दम सही समय है जब फीन्ड और रैंडी ऑर्टन का मैच हो।
वहीं रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट का इतिहास पुराना है लेकिन इस बार ब्रे वायट फीन्ड का रुप ले चुके हैं। कुछ साल पहले रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट का साथ दिया था और रेसलमेनिया 33 में ऑर्टन ने वायट को हराकार टाइटल जीता था। इस हफ्ते रॉ में फीन्ड ने रैंडी ऑर्टन के मैच में एंट्री की थी जिससे लगभग ये पक्का हो गया है पुरानी कहानी का फिर आगाज होगा और TLC में इन दोनों का मैच बुक होने वाला है। खैर, TLC की तारीख सामने आ चुकी है लेकिन अब देखना होगा कि जो इशारा WWE इन मुकाबलों को लेकर कर रहा है वो कितनी सही रहता है।
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SmackDown में की गई 3 बड़ी गलतियां जिसने शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा किया