इस हफ्ते हुए राॅ सीजन प्रीमियर में कई बातें निकलकर सामने आई लेकिन सबसे बड़ी चीज जो इस हफ्ते राॅ से निकलकर सामने आई है वह यह है कि क्राउन ज्वेल में क्या होने वाला है।सउदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वेल में हल्क होगन और रिक फ्लेयर की टीम एक-दूसरे से भिड़ने वाली है। इस मैच के लिए सैथ राॅलिंस जहां टीम होगन के कैप्टन होंगे वहीं रैंडी ऑर्टन फ्लेयर टीम के कैप्टन होंगे। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि डब्लू डब्लू ई(WWE) ने सउदी अरब में होने वाले पीपीवी में इस तरह का मैच कराने का क्यों सोचा?यह भी पढ़े: ब्रॉक लैसनर, केन, विंस मैकमैहन से जुड़ी 5 खास बातें जो फैंस को पिछले हफ्ते जानने को मिलीइस आर्टिकल में ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि WWE क्राउन ज्वेल में यह मैच क्यों कराने जा रही है।#5 लैजेंड्स को मैच का हिस्सा बनाने के लिएWWE in 1991: Hogan vs. Flair? Not sure about that. Where's Sid?WWE in 2019: Sure, why not? pic.twitter.com/DEOofJSPJ8— JE Snowden (@JESnowden) October 1, 2019आप लोगों को यह बात पता होना चाहिए कि सऊदी अरब पर के प्रिंस WWE के बहुत बड़े फैन हैं, खासकर वह पुराने सुपरस्टार्स के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह जरुर चाहते होंगे कि रिक फ्लेयर और हल्क होगन एक लैजेंडरी मैच में एक-दूसरे का सामना करें।हालांकि इन दोनों ही सुपरस्टार्स की काफी उम्र हो चुकी है और शायद इसलिए WWE ने यह मैच कराने का सोचा ताकि इस मैच के दौरान रिंग के बाहर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच थोड़ा बहुत एक्शन देखने को मिले। अगर ऐसा होता है तो एरीना में बैठे दर्शकों के साथ-साथ दुनिया भर के फैंस के लिए यह काफी शानदार नजारा होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं