इस हफ्ते हुआ रॉ का एपिसोड काफी शानदार हुआ। सुपर शोडाउन से पहले रॉ का ये आखिरी एपिसोड था। 27 फरवरी को सुपर शोडाउन का आयोजन सऊदी अरब में होगा। इस हफ्ते रॉ में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर नजर आए और उन्होंने अपने इरादे साफ किए। एलिस्टर ब्लैक और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी की शुरुआत भी देखने को मिली। नई स्टोरीलाइन यहां पर शुरू की गई है। एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले नंबर 1 कंटेंडर के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन भी साइन हुआ। जिसमें काफी बवाल देखने को मिला। मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच मैच हुआ। इसमें रेफरी की वजह से रैंडी ऑर्टन की जीत हुई। केविन ओवेंस ने भी रेफरी का बुरा हाल कर दिया। अगले हफ्ते रॉ का एपिसोड शानदार बनाने के लिए कंपनी ने अभी से तैयारी कर दी है। इस एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का एलान पहले ही कर दिया गया है। एजे स्टाइल्स और एलिस्टर ब्लैक की दुश्मनी की शुरूआत इस हफ्ते हो गई है। अब दोनों के बीच अगले हफ्ते रॉ में वन ऑन वन मैच देखने को मिलेगा। ये मैच काफी शानदार होगा। क्योंकि दोनों खतरनाक सुपरस्टार हैं।यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने दो फेमस सुपरस्टार्स को लिया निशाने पर, किया बड़ा ऐलानइसके अलावा सस्पेंड किए गए एंड्राडे की भी वापसी अगले हफ्ते होगी। एक टैग टीम मैच अगले हफ्ते देखने को मिलेगा। कारिलो और मिस्टीरियो vs एंड्राडे और एंजल गार्जा के बीच एक मुकाबला होगा। रे मिस्टीरियो भी यहां पर वापसी करेंगे। एंड्राडे जब से बाहर गए है तब से गार्जा ने जिम्मेदारी संभाल ली है। और दोनों अब कारिलो और मिस्टीरियो का सामना करेंगेे। एंड्राडे को 30 दिन के लिए सस्पेंड किया गया था। AND @Zelina_VegaWWE will lead #USChampion @AndradeCienWWE & @AngelGarzaWwe into tag team action against @reymysterio & @humberto_wwe! #Raw https://t.co/kSkCakpQxq— WWE (@WWE) February 25, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं