अगले हफ्ते WWE रॉ में एक शानदार चैंपियनशिप मैच होगा। WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज का मुकाबला मौजूदा यूएस WWE चैंपियन एंड्राडे के साथ होगा। दोनों के बीच WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। चोट के बाद एंड्राडे ने अब WWE टीवी पर वापसी कर ली है और अब उन्हें यूएस टाइटल के लिए मौका सीधे मिला है। द्ररअसल जेलिना वेगा ने क्रूज को दो च्वाइस दिए कि या तो बैकस्टेज में वो इंटरव्यू देते रहें या फिर अगले हफ्ते W रॉ में एंड्राडे के खिलाफ मुकाबला करें।ये भी पढ़ें-5 तरीके जिससे रोमन रेंस की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती हैNEXT WEEK: @WWEApollo has another opportunity at @AndradeCienWWE's #USTitle ... and @Zelina_VegaWWE isn't thrilled about it. #WWERaw pic.twitter.com/ehvyz1udlK— WWE (@WWE) May 19, 2020WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज को मिला बड़ा मौकाये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 18 मई 2020सुपरस्टार अपोलो क्रूज को अब बड़ा मौका अगले हफ्ते के लिए मिल गया है। अपोलो क्रूज का जिस तरह का स्वभाव था उससे ये साफ जाहिर हो रहा था कि वो टाइटल जीतने के मूड में है। अगर अपोलो मैच जीत जाते हैं तो फिर वो नया कारनामा और रिकॉर्ड कायम कर लेंगे। साल 2014 से वो WWE टीवी पर हैं। लेकिन इतने सालों बाद भी वो कभी WWE का सिंगल टाइटल अपने नाम नहीं कर पाए है। अपोलो क्रूज इस बार WWE मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा भी थे लेकिन इस पीपीवी से पहले वो चोटिल होकर बाहर हो गए। घुटने में उनके चोट लग गई थी। और एंड्राडे के खिलाफ ही वो मैच था जब उन्हें चोट लगी थी। अपोलो की जगह एजे स्टाइल्स ने जगह ली थी।अपोलो क्रूज और पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंंस ने इस हफ्ते वापसी की। इन दोनों ने वापसी कर एंड्राडे और एंजल गार्जा का सामना किया था। अब अगले हफ्ते रॉ में काफी मजा आएगा।ये भी पढ़ें-22 साल के WWE सुपरस्टार को किया सैथ रॉलिंस ने अपनी टीम में शामिल, लगाया गले