इस हफ्ते WWE रॉ(raw) से अच्छी खबर सामने आई है। बैकलैश पीपीवी से पहले इस हफ्ते WWE रॉ का अंतिम एपिसोड हुआ। और इस रॉ के एपिसोड की व्यूअरशिप अच्छी रही। इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 1.737 मिलियन रही। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप सबसे कम 1.728 मिलियन रही थी। हालांकि सिर्फ 0.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी इस बार देखने को मिली है। इस हफ्ते रॉ में पहले घंटे की व्यूअरशिप 1.827 मिलियन रही और दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 1.790 मिलियन जबकि तीसरे घंटे की व्यूअरशिप 1.595 मिलियन रही।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के मैच में दखल दे सकते हैं
हमेशा की कहानी इस बार रॉ में भी जारी रही है। पहले घंटे में व्यूअरशिप अच्छी रही है लेकिन अंतिम घंटे में हमेशा की तरह फिर कम व्यूअरशिप हो गई। इस बार रॉ का मेन इवेंट भी काफी अच्छा रहा था।
WWE रॉ के एपिसोड में क्या हुआ था?
इस हफ्ते रॉ की शुरूआत विमेंस डिवीजन ने की थी। रॉ विमेंस चैंपियन असुका ने रिंग में कदम रखा और इसके बाद बेली और साशा बैंक्स आए। फिर शार्लेट फ्लेयर और द ऑइकॉनिक्स की भी एंट्री हुई। इसके अलावा ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो WWE बैकलैश में हो सकती है
रॉ का ये एपिसोड कुल मिलाकर धमाकेदार रहा था। सैथ रॉलिंस की टीम ने भी एलिस्टर ब्लैक के ऊपर हमला किया और रे मिस्टीरियो ने भी अपनी इंजरी पर अपडेट दिया था। ऐज और क्रिश्चियन भी इस शो में नजर आए। रैंडी ऑर्टन ने भी ऐज को धमकी दी। बॉबी लैश्ले और मैकइंटायर के बीच भी बिल्डअप देखने को मिला। मेन इवेंट में असुका और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच हुआ। ये मैच सबसे शानदार रहा। ट्विटर पर फैंस ने इस मैच की तारीफ की। हालांकि नाया जैक्स ने इस मैच में दखल दे दिया जिस वजह से असुका हार गईं।
रॉ का ये एपिसोड अच्छा रहा। हालांकि व्यूअरशिप में फिर भी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली। पिछले हफ्ते रॉ की व्यू्रशिप सबसे कम रही थी। और इस हफ्ते भी कम ही रही है। पिछले एक साल से रॉ की व्यूअरशिप में काफी गिरावट देखने को मिली है। कोरोना वायरस के कारण WWE को वैसे भी इस समय बहुत नुकसान हो रहा है। बड़े सुपरस्टार्स मौजूद नहीं है। रॉ में लैसनर और बैकी लिंच नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE बैकलैश पीपीवी के 5 सबसे यादगार पल