WWE द्वारा Braun Strowman को निकाले जाने की असली वजह का हुआ खुलासा

WWE
स्टेज पर ब्रॉन स्ट्रोमैन (Photo: WWE.com)

Real Reason Why Braun Strowman Was Released: WWE ने कुछ दिन पहले 15 से ज्यादा स्टार्स को रिलीज कर फैंस को चौंका दिया। इसमें सबसे बड़ा नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का था। उन्हें दूसरी बार रिलीज किया गया है। स्ट्रोमैन बढ़िया काम कर रहे थे। इसके बावजूद उन्हें लेकर बड़ा कदम उठाया गया। रेसलिंग वर्ल्ड में अब इस बात की चर्चा है कि उन्हें क्यों बाहर किया गया। खैर अब उन्हें रिलीज किए जाने के पीछे का कारण भी सामने आ रहा है।

Ad

आपको बता दें WWE ने कटाना चांस, केडेन कार्टर, डकोटा काई, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेना बैजलर, गैलस (मार्क कोफे, वोल्फगैंग और जोई कोफे), गीगी डोलिन, कोरा जेड, एडी थ्रोप, जकारा जैक्सन, ओरो मेंसा, जेवियर बर्नल, डैनी पामर और रिले ओसबोर्न को रिलीज किया। ये सिलसिला अभी रूका नहीं है। आगे जाकर और स्टार्स की छुट्टी की जा सकती है। बैकस्टेज इस समय जरूर डर का माहौल होगा। किसी के ऊपर भी गाज गिर सकती है।

Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन के रिलीज की असली वजह बताई है। उन्होंने कहा,

ब्रॉन स्ट्रोमैन की सैलरी बहुत ज्यादा थी। एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि उन्हें बहुत ज्यादा भुगतान किया जा रहा था जिस तरह से वो उनका प्रयोग कर रहे थे। मुझे लगता है कि सैलरी ने इसमें अहम भूमिका निभाई। ब्रॉन स्ट्रोमैन की सच्चाई ये है कि जब से उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है तब से वो पहले जैसे नहीं रहे हैं।
Ad

WWE से रिलीज होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की प्रतिक्रिया क्या थी?

ऐसा लगता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन छुट्टी पर चले गए हैं। हालांकि, उनके रिलीज ने सभी को चौंका दिया है। उन्होंंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की। वो यॉट में बैठे हुए नज़र आए। उन्होंने कैप्शन भी अनोखा लिखा, जिस देखकर लगा कि वो अब रिटायर हो सकते हैं। स्ट्रोमैन ने कहा,

"मैं शायद यहां रिटायर हो जाऊं।"

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications