Another WWE Star Released: WWE में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है। करीब 15 स्टार्स को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और डकोटा काई जैसे बड़े नाम शामिल है। बैकस्टेज जरूर डर का माहौल होगा। आगे जाकर किसी पर भी गाज गिर सकती है। खैर अब एक और स्टार को रिलीज किए जान की खबर सामने आ रही है। NXT की डैनी पामर ने इंस्टाग्राम पर कंफर्म किया कि उन्होंने कंपनी से रिश्ता तोड़ लिया है।
WWE ने एक दिन पहले कटाना चांस, केडेन कार्टर, डकोटा काई, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेना बैजलर, गैलस (मार्क कोफे, वोल्फगैंग और जोई कोफे), गीगी डोलिन, कोरा जेड, एडी थ्रोप, जकारा जैक्सन, ओरो मेंसा, जेवियर बर्नल और रिले ओसबोर्न को रिलीज किया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और डकोटा काई को बाहर करना किसी के भी समझ नहीं आया। दोनों ने अभी तक बढ़िया काम किया था। WWE ने इन्हें बड़ा झटका दिया है।
डैनी पामर ने अपने बॉयफ्रेंड (NXT के टैंक लेजर) के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया। उन्होंने बताया कि वो अब WWE के साथ नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने एक दिल छू देने वाला मैसेज लिखा। पामर के अनुसार,
मुझे मेरी लाइफ के प्यार से मिलाने के लिए WWE का बहुत शुक्रिया। पिछले साल मेरे लिए काफी शानदार रहे। ऑफिशियल तौर पर अपने करियर को खत्म करना एक कड़वा और मीठा अहसास है। मैं तब तक चली जब तक मेरे पांव चलते रहे। हमारा शरीर एक गिफ्ट है। मैं इस अगले अध्याय की प्रतिक्षा कर रही हूं। भगवान मुझे अपना बिजनेस वापस लाने के साथ कुछ सपने भी दे रहे हैं। सपोर्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद।
WWE WrestleMania 41 का हिस्सा नहीं थे ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को दूसरी बार रिलीज किया है। 2021 में इससे पहले उन्हें रिलीज किया गया था। 2022 में उनकी दोबारा वापसी हो गई थी। वापसी के बाद उनका काम बेहतरीन रहा।WrestleMania 41 से पहले वो जेकब फाटू के साथ राइवलरी में थे। हालांकि, मेगा इवेंट का वो हिस्सा नहीं बन पाए थे। ये बहुत ही खराब बात देखने को मिली थी। अब तो कंपनी ने उन्हें बाहर ही कर दिया है।