कई रिपोर्ट्स में अब इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि WWE समरस्लैम (SummerSlam) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मुकाबला गोल्डबर्ग (Goldberg) के साथ होगा। फैंस बॉबी लैश्ले का मुकाबला ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ देखना चाहते हैं। डेव मैल्टजर ने हाल ही में अब बड़ा खुलासा किया। रिपोर्ट के मुताबिक लैश्ले के खिलाफ अभी लैसनर की हार WWE नहीं देखना चाहता है। सबसे बड़ी बात ये कही गई है कि WWE लैश्ले से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ लैसनर के मैच की प्लानिंग कर रहा है। ये भी पढ़ें:-WWE Rumor Roundup: Money in the Bank 2021 में टॉप सुपरस्टार की होगी वापसी, यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को लेकर बड़ी खबरWWE में कब होगा लैसनर और लैश्ले का मैच?रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की WWE में राइवलरी हमेशा शानदार रही। दोनों ने WWE यूनिवर्स को बहुत अच्छे मैच दिए। पिछले साल रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था और पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। एक साल से ज्यादा का समय हो गया लैसनर भी WWE टीवी पर नजर नहीं आए। ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था। ये भी पढ़ें:-2 कारणों से गोल्डबर्ग की WWE में वापसी होनी चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिएलैश्ले भी कई बार लैसनर को चुनौती दे चुके हैं। लैसनर की वापसी को लेकर अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। अगर गोल्डबर्ग वापसी करेंगे तो फिर उनका मुकाबला लैश्ले के साथ ही होगा। WWE पहले रोमन रेंस और लैसनर के बीच मैच कराना चाहता है। शायद इस वजह से लैसनर और लैश्ले के मैच में देरी हो रही है। ये भी पढ़ें:-WWE सुपरस्टार्स फैंस के रिटर्न से पहले हुए भावुक, रोमन रेंस ने दी दुश्मन को धमकी, गोल्डबर्ग की वापसी का ऐलान?रोमन रेंस और लैश्ले के पास इस समय चैंपियनशिप हैं और दोनों की बादशाहत अपने-अपने ब्रांड में जारी है। लैश्ले का मुकाबला इस समय लैसनर के साथ होगा तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा। गोल्डबर्ग को रिंग में अब फैंस नहीं देखना चाहते हैं क्योंकि पिछले दो साल से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। Brock Lesnar with a ponytail. Discuss. pic.twitter.com/HlP6mrORSZ— Ryan Satin (@ryansatin) July 12, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!