31 अक्टूबर को सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल होने वाला है जिसकी वजह से हैल इन ए सैल पीपीवी थोड़ा जल्दी हो रहा है। हैल इन ए सैल डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए प्रीमियर वीक में एक अहम भूमिका निभा रहा है। लेकिन अब तक इस शो के लिए केवल तीन मुक़ाबलों की ही घोषणा की गई है और यह पीपीवी अब बस कुछ ही दिन दूर है।
हैल इन ए सैल में टाइटल मुक़ाबलों में सैथ रॉलिंस बनाम द फीन्ड (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए) और बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए) होगा। इसके अलावा पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में बताया गया कि इस शो में एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर की टीम रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का सामना करेगी।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जानलेवा हमला करने के बाद द फीन्ड ने मांगी माफी
कई फैंस ने सवाल किया कि शो को होने में कुछ दिन बचे हैं और अब तक सिर्फ 3 मैच की घोषणा क्यों की गयी है। इस पर स्पोर्ट्सकीड़ा के Tom Colohue की एक रिपोर्ट ने बताया है कि इसके कई कारण हो सकते हैं। WWE इस हफ्ते होने वाले फॉक्स स्पोर्ट्स पर स्मैकडाउन के शो में कुछ मुक़ाबलों की घोषणा करना चाहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि को शो की तैयारी करने के लिए कम समय मिला है और क्लैश ऑफ चैंपियंस और हैल इन ए सैल में केवल 3 हफ़्तों का अंतर रखा गया था। इसके अलावा WWE ने स्मैकडाउन के फॉक्स पर होने वाले पहला शो में दिया है।
ज्यादा से ज्यादा लोग स्मैकडाउन के अगले एपिसोड को देखेंगे और WWE हैल इन ए सैल के लिए और मुकाबले इसी शो में बुक कर सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं