WWE में रैंडी ऑर्टन ने 14वीं बार चैंपियनशिप को हैल इन ए सैल पीपीवी में अपने नाम किया था। हालांकि इस हफ्ते की रॉ में रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने टाइटल गंवा दिया है। हालांकि WWE सर्वाइवर सीरीज से पहले ऐसा क्यों हुआ इसका जवाब अब लगभग सामने आ रहा है। पहले सर्वाइवर सीरीज में रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का मैच होने वाला था लेकिन अंतिम पलों में कहानी को बदला गया। अब रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच होने वाला है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत करने वाला WWE दिग्गज नए लुक में जल्द होगी वापसी, रोमन रेंस के ऊपर करेगा खतरनाक अटैक?
कुछ रिपोर्ट्स ये बता रही थी कि रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियनशिप को अपने पास रेसलमेनिया 37 तक रखने वाले हैं और शायद टाइटल पिक्चर में ऐज की एंट्री होने वाली थी। हालांकि अब प्लान पूरी तरह से बदल गया है लेकिन फैंस अब कई सवाल कंपनी से पूछे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिससे मेंस एलिमिनेशन मैच का अंत हो सकता है
अब रेसलिंग के बड़े दिग्गज डेव मैल्टजर ने बताया है कि क्यों रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप को सर्वाइवर सीरीज से पहले गंवाया है। मैल्टजर के मुताबिक WWE को लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन पीपीवी में रोमन रेंस से हार जाएंगे लेकिन उस दौरान मेन इवेंट शो अच्छा नहीं रहेगा।
एक फेस और हील के बीच में मैच हो रहा था लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी ये है कि रेंस अगर ऑर्टन को हराया देते हैं या फिर रेंस ड्रू को हरा देते हैं तो क्या होगा। क्योंकि यहां दोनों को बचाने की जरुरत है। हालांकि इसमें टाइटल दांव पर नहीं है लेकिन सबसे ज्यादा नतीजे पर नजर होगी। माना ये भी जा रहा है कि कुछ दिलचस्प उलटफेर हो सकता है।
WWE सर्वाइवर सीरीज में होना है रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच
रोमन रेंस का मैच अब सर्वाइवर सीरीज में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होने वाला है। इससे पहले भी ये दोनों सुपरस्टार्स रेसलमेनिया 35 में एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके हैं। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि रोमन रेंस के खिलाफ ड्रू को इसलिए लाया गया है जिससे फैंस को नई लड़ाई दिखे। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन के लिए बताया जा रहा है कि ड्रू और ऑर्टन एक बार फिर से मैच होगा और उसके बाद ऑर्टन को ऐज के खिलाफ फ्यूड में शामिल कर देंगे। बताया ये भी गया है कि ऐज और रैंडी ऑर्टन की लड़ा चैंपियनशिप के लिए नहीं होगी।