हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 37) में फैंस की प्रतिक्रिया के बाद WWE टमीना (Tamina) को लगातार पुश कर रही है। इस शो के दौरान फैंस ने टमिीना को काफी समर्थन दिया था। यही वजह है कि उन्हें WWE में लगातार पुश मिल रहा है।टमीना लगभग पिछले एक दशक से अधिक समय से WWE का हिस्सा हैं। जिन्होंने 2010 में कंपनी में डेब्यू किया था। WWE दिग्गज जिमी स्नुका की बेटी टमीना ने WWE में Raw, SmackDown, NXT और ‌FCW में काम किया है।यह भी पढ़ें: 6 स्टोरीलाइन जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचा लियारेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मेल्टज़र के अनुसार WWE ने WrestleMania 37 में फैंस के रिएक्शन के बाद टमीना को पुश देने का फैसला किया। फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलने के बाद कंपनी ने उन्हें और नटालिया को हाल ही में टैग टीम चैंपियन बनाया है। टमीना को पुश इसलिए मिला है क्योंकि WrestleMania 37 में उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला। टमीना भी WrestleMania 37 का हिस्सा थीं और वह फैंस का समर्थन हासिल करने में कामयाब रही थीं। यह भी पढ़ें: WWE के दिग्गज रेसलर के AEW में शामिल होने को लेकर आई बड़ी खबरWWE सुपरस्टार टमीना और नटालिया का टैग टीम चैंपियनशिप तक का सफर ‌What a moment! 👏👏👏👏#SmackDown #AndNEW @TaminaSnuka @NatbyNature pic.twitter.com/YhPrpRQEE0— WWE (@WWE) May 15, 2021WrestleMania 37 के नाईट वन में टमीना और नटालिया एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे। इस मैच के विजेता को WrestleMania 37 नाीट टू में विमेंस टैग टीम चैंपियन का सामना करना था। टमीना और नटालिया यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं।इसके बाद WrestleMania 37 के नाईट टू में उनका सामना टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स और शायना बैज़लर से हुआ। हालांकि टमीना और नटालिया यह मैच जीतने असफल रहें, लेकिन उन्हें फैंस का समर्थन मिला।बाद में WrestleMania Backlash से पहले हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड में टमीना और नटालिया को एक चैंपियनशिप शॉट मिला और इस बार उन्हें जीत मिली।THANK YOU SO MUCH🤙🏽💙 ✨We appreciate you always teaching and giving us opportunities to learn and grow! Truly GRATEFUL🤟🏽 https://t.co/Wsw5t7teHI— Tamina Snuka (@TaminaSnuka) May 16, 2021यह भी पढ़ें: 39 साल के फेमस सुपरस्टार ने ट्रिपल एच से अनोखे मैच में लड़ने की इच्छा जताईWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।