पूर्व WWE दिग्गज बिग शो इस समय रेसलिंग वर्ल्ड में काफी चर्चा में है। पूर्व WWE चैंपियन बिग शो (Big Show) ने AEW को ज्वाइन कर पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को चौंका दिया है। ये बहुत बड़ा झटका WWE फैंस और विंस मैकमैहन(Vince McMahon) के लिए है। WWE के साथ पैसों लेकर शायद उनकी नई डील में बात नहीं बनी और इस वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है।ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदWWE दिग्गज बिग शो ने दिया झटकाबिग शो का WWE में बहुत बड़ा नाम रहा हैं क्योंकि कई दशकों से वो यहां काम कर रहे थे। सभी को ये लगा था कि बिग शो का WWE में अब जल्द ही रिटायरमेंट मैच होगा लेकिन उन्होंने इससे पहले ही सभी को झटका दे दिया।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाPW Insider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में बिग शो का AEW में जाने का कारण बताया है। रिपोर्ट के अनुसार 4 जनवरी 2021 को हुए Raw लैजेंड नाइट के बाद बिग शो का कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म हो गया था। कई सूत्रों से ये भी पता चला है कि इस शो के दौरान वो कई कारणों से खुश नहीं थे।Incredibly excited !!!💪😎 https://t.co/h043IiIGSL— Paul Wight (@PaulWight) February 24, 2021बुधवार को AEW ने इस बात का खुलासा किया था कि बिग शो ने उनके साथ काफी लंबी डील साइन की है। पिछले साल 20 जुलाई को बिग शो का WWE में अंतिम मैच हुआ था। रैंडी ऑर्टन के साथ Raw में उनका मैच हुआ था और इसके बाद वो मैच में नजर नहीं आए। ये मैच करीब 14 मिनट का चला था और यहां रैंडी ऑर्टन की जीत हुई थी।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारबिग शो के AEW में जाने से काफी नुकसान WWE को होगा क्योंकि इससे पहले भी कई बड़े सुपरस्टार ने इस कंपनी को ज्वाइन किया है। बिग शो का AEW में जाना काफी चौंकाने वाली खबर फैंस के लिए है क्योंकि ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। अब देखना होगा कि बिग शो AEW में किस रोल में नजर आते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।