WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते लाइव क्राउड के सामने फिन बैलर (Finn Balor) ने वापसी की और सैमी जेन के ऊपर हमला कर दिया। करीब दो साल बाद बैलर ने NXT से मेन रोस्टर में कदम रखा। टॉकिंग स्मैक में बात करते हुए बैलर ने अपनी वापसी के बारे में बताया। फैंस ने बैलर को जबरदस्त सपोर्ट किया था। बैलर ने साफ कर दिया कि उन्होंने ब्लू ब्रांड में चैंपियनशिप जीतने के लिए वापसी की है।ये भी पढ़ें:-WWE में हुई दिग्गज की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस ने की फैंस की बेइज्जती, फेमस सुपरस्टार ने पैरों पर गिरके मांगे पैसेWWE सुपरस्टार फिन बैलर ने दिया बड़ा बयानफिन बैलर ने मेन रोस्टर में अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। WWE मेन रोस्टर में साल 2016 से 2019 तक उनका रन शानदार रहा था। इसके अलावा दो बार NXT चैंपियनशिप भी बैलर अपने नाम कर चुके हैं। इस इंटरव्यू में बैलर ने कहा, ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिएवापस आकर अच्छा लग रहा है। ये ब्लू ब्रांड है, फैंस की वापसी हो गई और फिन की भी। क्राउड का रिएक्शन जबरदस्त था। क्राउड की एनर्जी अभी भी मेरी बॉडी में चल रही है। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। हमेशा सभी का अपना प्लान होता है। मैं NXT गया तो चैंपियन बना। Raw में यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की। दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की। फिर से NXT गया और चैंपियनशिप जीती। ब्लू ब्रांड में आने का मेरा एक ही कारण है कि मैं यहां भी चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। ये भी पढ़ें:-जॉन सीना ने रोमन रेंस समेत 7 सुपरस्टार्स को हराकर जीती थी WWE चैंपियनशिप, दिग्गज हुआ था बुरी तरह लहूलुहान𝑻𝒉𝒆 𝑷𝒓𝒊𝒏𝒄𝒆 𝒊𝒔 𝒃𝒂𝒄𝒌𝑻𝒉𝒆 𝑷𝒓𝒊𝒏𝒄𝒆 𝒊𝒔 𝒃𝒂𝒄𝒌𝑶𝒉, 𝒘𝒂𝒕𝒄𝒉 𝒐𝒖𝒕𝑻𝒉𝒆 𝑷𝒓𝒊𝒏𝒄𝒆 𝒊𝒔 𝒃𝒂𝒄𝒌@FinnBalor #SmackDown pic.twitter.com/u2mFXYzrba— WWE (@WWE) July 17, 2021फिन बैलर ने कहीं ना कहीं रोमन रेंस चुनौती दे दी है। WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर है और इस समय ये चैंपियनशिप रेंस के पास है। रेंस का चैंपियनशिप रन जबरदस्त चल रहा है। बैलर की मेन रोस्टर में वापसी हो गई और WWE भी उन्हें अब पुश देगा। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!