WWE में ट्रिपल एच (Triple H) का बहुत बड़ा नाम हैं। मौजूदा दौर के सभी सुपरस्टार्स ट्रिपल एच के साथ रिंग शेयर करना चाहते हैं। इस लिस्ट में अब पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे (Andrade) का नाम भी जुड़ गया। एंड्राडे ने साफ कह दिया को वो ट्रिपल एच के साथ मुकाबला करना चाहते हैं। कुछ समय पहले ही एंड्राडे ने AEW में कदम रखा था। ये भी पढ़ें:WWE को रोमन रेंस के नहीं रहने से हुआ नुकसान, फेमस सुपरस्टार के पास हुई पैसों की कमी, जॉन सीना ने जीता दिलपूर्व WWE सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयानएंड्राडे का WWE में काफी छोटा करियर रहा लेकिन उन्होंने अच्छा नाम कमाया। मेन रोस्टर में पिछले साल उन्हें काफी पुश दिया गया लेकिन साल के अंत में वो एकदम से गायब हो गए थे। इस साल की शुरूआत में वो काफी चर्चा में रहे। एंड्राडे ने WWE से खुद रिलीज की मांग कर दी थी। पहले WWE ने इसे ठुकरा दिया लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया। ये भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज ने MITB में होने वाले खतरनाक मैच से पहले अपने दुश्मन पर साधा निशानाLucha Libre Online को हाल ही में एंड्राडे ने अपना इंटरव्यू दिया। ट्रिपल एच को लेकर एंड्राडे ने कहा, मैं ट्रिपल एच के साथ WWE में मैच लड़ना चाहता हूं। उनके खिलाफ वन-ऑन-वन मुकाबला मुझे काफी पसंद होगा। ये होना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि चीजें काफी अलग हो गई लेकिन उनके खिलाफ रेसलिंग करना पसंद करूंगा।ये भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: टॉप सुपरस्टार को अपनी विरासत सौंपना चाहते हैं Roman Reigns, लोकप्रिय स्टार्स के टेलीविजन पर नजर नहीं आने का कारणWWE ने हाल ही में 40 से ज्यादा सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर निकाल दिया। इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलिस्टर ब्लैक जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। एंड्राडे जब WWE से गए तो सभी को पता था कि वो AEW में कदम रखेंगे। एंड्राडे ने रेसलिंग की दुनिया में काफी अच्छा नाम बना लिया। इस वजह से टोनी खान ने भी उन्हें जल्दी साइन कर लिया। Gracias for the opportunity to show the world how successful I am @AEW https://t.co/Pkcp4Oceub— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) June 5, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।