रोमन रेंस ने WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपने नए लुक को फैंस के सामने दिखाया है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस को पॉल हेमन के साथ देखा गया था। ये पहला मौका है जब रोमन रेंस बिना टी-शर्ट के सामने आए हैं। इससे पहले रोमन रेंस को शील्ड के रिंग गियर में देखा जाता रहा है।Dang, shirtless Roman is jacked #WWEClash @WrestlingINC— Raj Giri (@RajGiri_303) September 28, 2020क्लैश ऑफ चैंपियंस में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने अपने भाई जे उसो के खिलाफ टाइटल को डिफेंड किया था। जैसा कि अपने परिवार के मेंबर को रोमन रेंस ने रिंग में ढेर किया उसके बाद पूर्व शील्ड भाई यानी डीन एम्ब्रोज की पत्नी रैने यंग ने रोमन रेंस के नए लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।रैने यंग ने रोमन रेंस को लेकर क्या बोला?रैने यंग ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी है उससे लग रहा है उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस को पूरा देखा है और साथ ही उन्हें रोमन रेंस का लुक काफी अच्छा लगा जो उन्होंने जे उसो के खिलाफ फैंस को दिखाया था।Ohhhhhhkaaaayyyyyy @WWERomanReigns and those abs!!!! (I’m allowed to say this without it being weird....get it dude!)— Renee Paquette (@ReneePaquette) September 28, 2020ये भी पढ़ें: WWE Raw में दिग्गज की बेटी ने अपने भाई को जड़ा करारा थप्पड़, रोमांटिक स्टोरीलाइन की हुई शुरूआत?I have goosebumps for Jey @WWEUsos !!!— Renee Paquette (@ReneePaquette) September 28, 2020साल 2012 में रैने यंग ने WWE में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, 8 साल का बहुत अच्छा करियर उनका रहा है। WWE में कई रोल रैने यंग ने निभाए हैं जैसे बैकस्टेज इंटरव्यूअर, पीपीवी और कई शो उन्होंने होस्ट अभी तक किए हैं। फुल टाइम कमेंट्री करने वाली वो पहली विमेंस WWE में रही हैं। रैने यंग हाल ही में कोरोना पॉजिटिव भी पाई गई थीं। अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद इसकी जानकारी उन्होंने दी थी। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उनका शो रद्द हो गया है क्योंकि वो कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। ये भी पढ़ें: WWE में तबाही मचाने वाली रेट्रीब्यूशन के Clash Of Champions और Raw में नजर नहीं आने का कारण सामने आयाआपको बता दें पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एंब्रोज की पत्नी रैने यंग हैं। डीन एंब्रोज अब AEW का हिस्सा है। और वो जॉन मोक्सली के नाम से जान जाते हैं। रैने यंग ने समरस्लैम के दौरान WWE को अलविदा बोल दिया है। हालांकि काफी सारी रिपोर्ट्स ये बता रही थी कि रैने यंग AEW में जा सकती हैं लेकिन भी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खैर, रोमन रेंस ने वापसी करते हुए खिताब जीता और फिर उसको डिफेंड किया अब देखना होगा कि रोमन रेंस आगे क्या करते हैं.ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रैंडी ऑर्टन ने रॉ में दिग्गज सुपरस्टार्स पर हमला किया