रैने यंग का खुलासा, बताया डीन एम्ब्रोज के WWE छोड़ने के बाद वो क्या सोच रही थीं?

Ankit
WWE
WWE

WWE में रैने यंग काफी काबिल और चर्चित टीवी पर्सनालिटी में से एक थीं। हालंकि अब उन्होंने WWE को छोड़ दिया है। अपने करियर के दौरान उन्होंने काफी अच्छे काम किए जबकि काफी फेमस भी हुई। रैने WWE में फुल टाइम विमेंस कमेंट्री करने वाली पहली महिला बनीं। बैकस्टेज रैने यंग को काफी प्यार और सम्मान मिला है जबकि WWE के बॉस विंस और ट्रिपल एच भी रैने यंग के काम को पसंद करते थे।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Raw Underground में ब्रॉन स्ट्रोमैन को भेजने का कारण सामने आया

पिछले आठ सालों रैने यंग ने WWE को अपनी सेवाएं दी हैं लेकिन समरस्लैम के बाद उन्होंने इसपर ब्रेक लगा दी और WWE को अलविदा बोल दिया है। WWE से जाने के बाद काफी लोग ये कयास लगा रहे हैं कि रैने यंग AEW का हिस्सा बन सकती हैं या फिर ESPN के साथ काम कर सकती हैं। हालांकि रैने यंग इन सभी बातों को लेकर काफी खुश हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Raw की वजह से कंपनी को हुआ बहुत बड़ा नुकसान, ये खबर सुनकर विंस मैकमैहन के उड़ जाएंगे होश

रैने यंग ने हाल ही में Sunday Night Main Event पोडकास्ट में दस्तक और बताया कि उन्हें कैसा लगा था जब WWE को जॉन मोक्सली ने 2019 में AEW के लिए छोड़ दिया था।

हालांकि पहले मुझे काफी अजीब लग रहा था लेकिन वो उनका फैसला था। जब मैं और जॉन दोनों WWE का हिस्सा थे तब हम कोई कपल की तरह नहीं रहते थे, लेकिन लोग काफी बोला करते थे। हम कंपनी में साथ आते थे लेकिन हम दोनों गेट के अंदर घुसने के बाद अपने अपने रास्तों पर निकल जाते थे क्योंकि हम वहां अपना अपना काम कर रहे थे। हम मिलते भी नहीं थे।
जब वो चले गए मुझे लगा कि क्या लोग मेरे साथ अलग तरीके से बर्ताव करेंगे। हालांकि मुझे कुछ ऐसा नहीं लगा। क्या पता धीरे धीरे लोगों का नजरिया बदला हो जो मुझे नहीं दिखा। लेकिन रातों-रातों कोई ऐसे नहीं बदल सकता है।

क्या WWE को रैने यंग ने छोड़ दिया?

रैने यंग WWE के साथ साथ फॉक्स पर बैकस्टेज शो का भी हिस्सा थी। वहीं कुछ वक्त पहले रैने यंग ने बताया था कि वो कोविड 19 पॉजिटिव हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को शो से दूर कर लिया था। हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि WWE को रैने यंग ने क्यों छोड़ा है। खैर, अब देखना होगा कि रैने यंग आने वाले दिनों में किस कंपनी में जाती है।

ये भी पढ़ें: Clash of Champions में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में जुड़ी नई शर्त, फैंस को मिलेगा सरप्राइज

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications