रे मिस्टीरियो(rey-mysterio) इस हफ्ते WWE रॉ में नजर आए। सैटेलाइट के जरिए उन्होंने अपनी बात रखी और इंजरी के बारे में बताया। सैथ रॉलिंस को भी WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने यहां मैसेज भेजा। रे मिस्टीरियो ने कहा कि उन्होंने अपने डॉक्टर से बात की और वो अभी भी रिंग में आने में असमर्थ हैं। इस WWE दिग्गज ने फैंस को निराश करते हुए कहा कि शायद उनकी कॉर्निया पर्मानेंट डैमेज हो गई है। और उनकी आंख अभी भी पूरी तरह सही नहीं हुई है। हालांकि ये पूरा का पूरा एक स्टोरीलाइन का हिस्सा है। जब तक रे मिस्टीरियो रिंग में वापसी कर नहीं लेते तब तक ये इंजरी उनका हिस्सा रहेगी।ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुएWhat will @reymysterio have to say to @WWERollins and his disciples @WWE_Murphy & @austintheory1 tonight? #WWERaw pic.twitter.com/IVrcVyqPgP— WWE (@WWE) June 9, 2020जब रे मिस्टीरियो अपनी इंजरी के बारे में बता रहे थे तो कमेंट्री बॉक्स में WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस बैठे हुए थे। मिस्टीरियो ने सैथ रॉलिंस को धमकी देते हुए कहा कि वो जल्द से जल्द वापसी कर उन्हें 619 मारेंगे।The #MondayNightMessiah @WWERollins wasn't gonna miss this.We hear from @reymysterio NEXT on #WWERaw! pic.twitter.com/rWYqcHnS8W— WWE (@WWE) June 9, 2020"You're gonna pay. You're gonna pay for what you did to me and what you put my family through." - @reymysterio to @WWERollins #WWERaw pic.twitter.com/zZnJOCEdcv— WWE Universe (@WWEUniverse) June 9, 2020सैथ रॉलिंस ने इसके बाद रे मिस्टीरियो और उनके बेटे को अगले हफ्ते WWE रॉ में आने का न्यौता दिया और उनकी बेइज्जती की।क्या WWE रॉ में अगले हफ्ते रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक नजर आएंगे?Should @reymysterio and @35_dominik accept @WWERollins' invitation to #WWERaw next week? 🤔 pic.twitter.com/bJhKCRuvNK— WWE (@WWE) June 9, 2020जैसा की हम पहले बता चुके हैं कि रे मिस्टीरियो अब पूरी तरह अपने बेटे को तैयार करा रहे हैं। और जल्द ही उनके बेटे डॉमिनिक रिंग में डेब्यू करने वाले हैं। इस तैयारी में रे मिस्टीरियो फिलहाल जुटे हुए है। सैथ रॉलिंस ने उन्हें अब WWE रॉ में अगले हफ्ते आने का न्यौता दे दिया है। अब वो पल ज्यादा दूर नहीं जब बाप और बेटे दोनों रिंग में साथ में फाइट करते हुए नजर आएंगे। WWE भी डॉमिनिक के डेब्यू को लेकर काफी सीरियस नजर आ रहा है। इसी वजह से हर हफ्ते इस स्टोरीलाइन को शानदार तरह से बिल्ड किया जा रहा है।पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस ने इस बात के संकेत दिए थे कि डॉमिनिक उनके फैक्शन को ज्वाइन करेंगे। अब इस बात का पता अगले हफ्ते ही लगेगा जब रे मिस्टीरियो और उनके बेटे वापसी करेंगे। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं है कि ये दोनों अगले हफ्ते नजर आएंगे या नहीं। एक हील टर्न जल्द ही WWE रॉ में देखने को मिलने वाला है। फैंस भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। वैसे भी सैथ रॉलिंस बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। उनके साथ काम कर के डॉमिनिक को आगे जरूर फायदा मिलेगा।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जो द शील्ड के साथ काम कर चुके हैं