WWE में रे मिस्टीरियो की तरह उनके बेटे डॉमिनिक भी इस बड़े कारण से पहन सकते हैं मास्क

Ankit
WWE
WWE

WWE के दिग्गज रेसलर रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने हाल ही में अपने मास्क को लेकर बातें की। अपने मास्क के बारे में बात करते हुए रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने कहा शायद उनका बेटा डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) भी WWE में मास्क पहन सकता है और उनकी विरासत को आगे बढ़ा सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार

अपने 30 साल के रेसलिंग करियर में रे मिस्टीरियो ने काफी सारी रेसलिंग कंपनियों में काम किया है। इसमें WCW, WWE, NJPW और AAA शामिल है। रे मिस्टीरियो ने साल 2018 में फिर से कंपनी में वापसी की और आज तक हिस्सा है। रे मिस्टीरियो इस वक्त अपने बेटे डॉमिनिक के साथ SmackDown में दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया था

Not About Wrestling podcast में रे मिस्टीरियो ने अपने रिंग गीयर और मास्क को लेकर चर्चा की। इसी दौरान रे मिस्टीरियो ने पूछा गया कि क्या कभी डॉमिनिक उनकी तरह मास्क पहनने वाले हैं। रे मिस्टीरियो ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई प्लान नहीं है, हालांकि उनके पास कई सुझाव है और शायद वो उनकी विरासत के लिए पहन सकते हैं।

हालांकि मैं ये बोल सकता हूं कि उसने प्रोमोशन में बिना मास्क के काम किया है जबकि मैंने मास्क के साथ काम किया था। जब मैंने स्टोरीलाइन अपनी समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के साथ शुरू की तब मैंने सोचा कि मास्क हटा दूं लेकिन तब तक काफी लेट हो गया था। हम लोग मास्क को लेकर काफी बातें करते हैं। शायद मास्क की विरासत आगे भी रहे। हम ऐसा कर सकते हैं कि रिंग के बाहर डॉमिनिक कुछ अलग और अंदर कुछ अलग अंदाज में दिखे।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

Ad

WWE में रे मिस्टीरियो का परिवार भी रिंग में शामिल हुआ

डॉमिनिक तो रेसलर बन गए हैं लेकिन उनकी बेटी अलाया भी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनीं। मिस्टीरियो की बेटी को बडी मर्फी के साथ जोड़ा गया था। खैर, अब देखना होगा क्या फ्यूचर में डॉमिनिक अपने पिता की तरह मास्क पहनेंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications