ब्रॉक लैसनर को परेशान करने वाले WWE रेसलर ने 14 बार के चैंपियन को हराया, सबसे बड़ी जीत हासिल कर बनाया रिकॉर्ड

WWE
WWE

इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में रिडल(Riddle) और रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) का शानदार मैच हुआ। रिडल ने अपने WWE करियर की इस बार सबसे बड़ी जीत हासिल की। एक शानदार मैच में रिडल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। रैंडी ऑर्टन का नाम WWE दिग्गजों में शामिल हैं और किसी ने नहीं सोचा था कि उनकी हार होगी। रिडल के लिए ये मैच बहुत ही खास था और सबसे बड़ी बात यहां उन्हें जीत मिल गई।

Ad

यह भी पढ़ें: WWE चैंपियन ने अपने परिवार पर लगाए आरोप, रोमन रेंस के बड़े मैच को लेकर खुलासा, जॉन सीना का चौंकाने वाला बयान

Ad

WWE सुपरस्टार रिडल ने Raw में बड़ी जीत हासिल की

WWE Raw में रैंडी ऑर्टन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में द फीन्ड को लेकर बात की। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि द फीन्ड अब दोबारा नजर नहीं आएंगे। इसके आगे रैंडी ऑर्टन कुछ बोलते लेकिन रिडल ने एंट्री मार ली और उन्होंने रैंडी ऑर्टन से टीम बनाने की बात कही। रैंडी ऑर्टन इसके बाद वहां से चले गए थे। द वाइपर ने बाद में एडम पीयर्स से रिडल के खिलाफ मैच की मांग कर दी। WWE ने ऑर्टन की इच्छा पूरी कर दी और इस मैच को ऑफिशियल कर दिया।

यह भी पढ़ें:"WWE में शानदार करियर के लिए विंस मैकमैहन, स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच की हमेशा के लिए आभारी रहूंगी"

ये एक ऐसा मैच था जिसमें गुरू कुछ शिष्य को सीखा रहा था। इस मैच में बार-बार ऐसा लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन आराम से जीत जाएंगे। एक बार ऐसा भी हुआ कि रिडल ने मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन के प्रति सम्मान जताया। मैच का अंत बहुत ही अलग तरीके से हुआ। रैंडी ऑर्टन RKO मारने की तैयारी कर रहे थे लेकिन रिडल ने पलटवार किया और रैंडी ऑर्टन को रोलअप कर के ये मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें: द ग्रेट खली ने WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस की जबरदस्त जीत के बाद उन्हें खास अंदाज में दी बधाई

जब रिडल ने ये मैच जीत लिया तब रैंडी ऑर्टन भी काफी चौंक गए थे क्योंकि उन्हें भी नहीं पता था कि उनकी हार हो जाएगी। वैसे रैंडी ऑर्टन का मुकाबला इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन से होने वाला था। WWE क्रिएटिव मीटिंग में विंस मैकमैहन काफी देरी से पहुंचे और इस वजह से प्लान में बदलाव कर दिया गया। WrestleMania 37 में रिडल को शेमस ने हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications