WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसरोमन रेंस पिछले कई सालों से WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं और मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वो कई साल से बेबीफेस रेसलर की भूमिका निभाते आ रहे हैं और शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा कि क्या रोमन अपने करियर में हील टर्न लेंगे।लेकिन ऐसा संभव साल 2020 में हुआ है, जब आखिरकार रोमन रेंस कंपनी के मुख्य हील सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। इसका एक बड़ा कारण COVID-19 महामारी को भी कहा जा सकता है क्योंकि इस समय में WWE ने खुद में कई सारे बदलाव किए हैं और रोमन का हील टर्न भी उन्हीं में से एक रहा।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस कभी नहीं हरा पाएरोमन ने फरवरी 2020 के बाद WWE से ब्रेक ले लिया था और उसके करीब 6 महीने बाद यानी समरस्लैम में वापसी की थी। यानी इस साल वो ज्यादा मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। फिर भी इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस द्वारा 2020 में लड़े गए सभी मैचों और उनके प्रदर्शन के बारे में आपको बताने वाले हैं।आपको ये भी बता दें कि हम इस आर्टिकल में लाइव शोज और डार्क इवेंट मैचों को शामिल नहीं कर रहे हैं।रोमन रेंस का टैग टीम मैचों में कैसा रहा प्रदर्शनThat closing shot of Roman Reigns on #SmackDown was BRILLIANTReigns smiles and hugs Jey Uso, nearly reverts to his old character, then he turns and sees Paul Heyman, reminding him of who he is now and what he NEEDS to be.This story is SUPERB. Gripping. pic.twitter.com/ZJ83igxq2E— Owen @ WrestleNews365 (@365Wrestle) September 19, 2020साल 2019 के अंतिम समय और 2020 के शुरुआती समय में WWE रोमन रेंस को जितना हो सकता था किसी सिंगल्स स्टोरीलाइन से दूर रखने की कोशिश कर रही थी। उस समय वो डॉल्फ जिगलर, किंग कॉर्बिन और रॉबर्ट रूड की हील टीम के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल थे।2020 में अभी तक वो 6 टैग टीम मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। जिनमें उन्होंने डेनियल ब्रायन, द उसोज़ के साथ टीम बनाई थी। खास बात ये रही कि उन्हें इन सभी 6 मुकाबलों में जीत मिली है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ रोमन रेंस कभी नहीं हारेइस दौरान उन्होंने अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर द मिज़, जॉन मॉरिसन, डॉल्फ जिगलर, किंग कॉर्बिन, रॉबर्ट रूड और शेमस जैसे बड़े सुपरस्टार्स को मात दी है।लेकिन अब वो सिंगल्स स्टोरीलाइंस में वापस लौट और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उन्हीं के कज़िन ब्रदर जे उसो उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं।