#2 ब्रॉक लैसनर पर समरस्लैम में जीत
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी रोचक रही थी और इसका अंत समरस्लैम में हुआ था। ब्रॉक लैसनर कई बार रोमन को हरा चुके थे और समरस्लैम में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के पास ब्रॉक को हराने का अंतिम मौका था।
रोमन उस समय बड़े सुपरस्टार तो बन गए थे लेकिन उन्हें द बीस्ट पर कभी जीत नहीं मिली थी। समरस्लैम में रोमन ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और यह बड़ी जीत रही थी।
#1 जॉन सीना को हराकर बने कंपनी के फेस
रोमन रेंस को WWE ने अच्छा पुश दिया था लेकिन वह कंपनी के पोस्टर बॉय नहीं बने थे क्योंकि उन्हें उस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना को नहीं हराया था। अगर रोमन को कंपनी का फेस बनना था तो उन्हें सीना को हराना था।
इस वजह से रोमन के करियर के लिए यह मुकाबला अहम था। उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ नो मर्सी में मैच लड़ा था और यहां द बिग डॉग को यादगार जीत मिली थी। जॉन सीना पर जीत रोमन के करियर की सबसे अच्छी चीज़ रही।
ये भी पढ़ें:- WWE में मौजूदा समय के 4 सबसे प्रसिद्ध भारतीय रेसलर्स