1- जब रोमन रेंस ने अपने स्पीयर से स्टील केज ही तोड़ दिया था
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कई सारे यादगार मैच देखने को मिले हैं। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी में दोनों दिग्गजों का सामना हुआ था। इस बार वो स्टील केज में लड़ रहे थे।
मैच के अंत में रोमन रेंस ने केज के पास खड़े ब्रॉक लैसनर पर स्पीयर लगा दिया। इस दौरान केज टूट गया और दोनों सुपरस्टार बाहर गिर गए। ये द बिग डॉग का सबसे ज्यादा सरप्राइज करने वाला स्पीयर था।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे छुपकर शादी की
Edited by Ujjaval Palanpure