WWE का अगला पीपीवी फास्टलेन(Fastlane) हैं और रोमन रेंस (Roman Reigns) का इस पीपीवी होने वाला एक बड़ा मैच रद्द कर दिया गया है। हालांकि अब रोमन रेंस का मैच डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते खुलासा हुआ कि Fastlane में पहले डेनियल ब्रायन, ऐज(Edge) VS रोमन रेंस, जे उसो(Jey Uso) मैच तय WWE द्वारा किया गया था। लेकिन डेनियल ब्रायन ने इस मैच के लिए मना कर दिया था जिसके बाद इसे कैंसल कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैं
रोमन रेंस का बड़ा मैच किया गया रद्द
दरअसल पिछले हफ्ते जे उसो और डेनियल ब्रायन के बीच स्टील मैच का ऐलान इस हफ्ते के लिए किया गया था। शर्त ये थी कि ब्रायन जीत जाएंगे तो वो फिर रोमन रेंस को चुनौती देंगे और अगर हार जाएंगे तो वो रोमन को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार करेंगे। इस हफ्ते ये मैच हुआ और डेनियल ब्रायन ने इस मैच में जीत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिए
इस हफ्ते ब्लू ब्रांड की शुरूआत में माइकल कोल ने डेनियल ब्रायन को बुलाया। कोल ने ब्रायन से कहा कि Fastlane में पहले ब्रायन और ऐज vs रोमन रेंस और जे उसो होने वाला था लेकिन आपने अपने आप चैंपियनशिप मैच के लिए क्यों डाला। डेनियल ब्रायन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनसे किसी ने इस टैग टीम मैच के बारे में पूछा नहीं था। इसके बाद डेनियल ब्रायन ने ऐज और रोमन रेंस के ऊपर कई आरोप लगाए और बेइज्जती भी की। ब्रायन ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि जितने मैच पिछले तीन महीने में उन्होंने लड़े हैं, ऐज और रेंस के मैच मिला दिया जाए तो भी उनके आस-पास नहीं आते। हालांकि ये बात टॉकिंग स्मैक में भी पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने कही थी।
ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद?
Fastlane के लिए अब रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बुक हो गया है। लेकिन ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ये खुलासा जरूर हुआ कि पहले इस पीपीवी में टैग टीम मैच होने वाला था और बाद में इसे कैंसल कर दिया गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।