रेसलमेनिया 36 को बीते अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं और इस शो में फैंस को सबसे ज्यादा कमी रोमन रेंस की खली थी। उन्होंने COVID-19 महामारी के कारण गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से अपना नाम वापस ले लिया था।रोमन की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ली और अब वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं। अभी भी ये बड़ा सवाल बना हुआ है कि रोमन कब वापसी करेंगे और वापसी करने के बाद वो किस रेसलर के साथ फ्यूड का हिस्सा बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को टक्कर दे सकते हैं# शिंस्के नाकामुरा2018 रॉयल रंबल मैच में शिंस्के नाकामुरा ने रोमन को एलिमिनेट किया था। उसके बाद वो विलन किरदार में रहते हुए कई बार द बिग डॉग पर अटैक कर चुके हैं। वो डब्लू डब्लू ई (WWE) में मौजूदा समय में सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं और रोमन के साथ स्टोरीलाइन से उनके करियर को एक नई राह मिल सकती है, जिसकी फिलहाल उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है।# शेमससाल 2015 में रोमन और शेमस लंबे समय तक एक-दूसरे के दुश्मन रहे थे और शेमस, रोमन के खिलाफ मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश-इन कर WWE चैंपियन भी बने थे। इस समय वो सिजेरो से अलग होने के बाद एक बार फिर सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में सफल होने की राह देख रहे हैं। दोनों स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं और शेमस को इस स्टोरीलाइन से काफी फायदा पहुँच सकता है।# जॉन मॉरिसनYo! I thought you quit the business years ago! Ha, welcome back!P.S. ass-whooping waiting for you too! https://t.co/bTRca0Tmq4— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 13, 2020जॉन मॉरिसन ने 9 साल बाद WWE में वापसी की है और फिलहाल द मिज़ के साथ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। 2016 में मॉरिसन ने रोमन के साथ मैच की इच्छा जाहिर की थी, वहीं इसी साल रोमन ने भी ट्विटर के जरिए मॉरिसन पर तंज़ कसा था। ये चीजें दर्शाती हैं कि इनके बीच सिंगल्स मैच जरूर होना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं