WWE में द शील्ड के रीयूनियन को लेकर Roman Reigns ने किया बहुत बड़ा खुलासा, कहा- मैं इच्छुक नहीं

रोमन रेंस ने कही बड़ी बात
रोमन रेंस ने कही बड़ी बात

WWE में द शील्ड का रीयूनियन अब कभी नहीं हो पाएगा। ये बात खुद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने कही। Peter Rosenberg of Hot 97 Radio को हाल ही में रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा कि वो शील्ड के रीयूनियन के इच्छुक नहीं है। साल 2012 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सैथ रॉलिस (Seth Rollins) और डीन एंब्रोज (Dean Ambrose) के साथ मेन रोस्टर में एंट्री की थी। शुरूआत से ही रेंस को पुश दिया गया था और आज वो WWE के सबसे बड़े हील है।

Ad

ये भी पढ़ें:-WWE में छाई बहुत ज्यादा निराशा, शील्ड को लगा बड़ा झटका, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?

WWE यूनिवर्सल रोमन रेंस ने दिया बड़ा बयान

इस इंटरव्यू में रोमन रेंस से शील्ड के दोबारा रीयूनियन को लेकर सवाल पूछा गया था। रोमन रेंस ने सीधे-सीधे ना कह दिया। रोमन रेंस ने ये भी बताया कि वो ऐसा क्यों नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा,

ये भी पढ़ें:-WWE रेसलर जिंदर महल और भारतीय सुपरस्टार्स ने जिम में जमकर बहाया पसीना, शानदार तस्वीर पोस्ट कर दिए बड़े संकेत

नहीं। हमने जो भी किया उसकी मैं इज्जत करता हूं। वो टाइम मेरे लिए खास था क्योंकि बहुत अनुभव मिला। हमने ऐसी चीजें की जो कोई नहीं कर पाया। टाइम के हिसाब से हमने बहुत अच्छा काम किया। अब लेकिन समय बदल गया। मैं वन मैन शो में काम करता हूं। मैं फैमिली के साथ काम कर रहा हूं। मेरा टाइम पूरी तरह बदल गया। इसलिए मैं अब वो चीजें नहीं करना चाहता हूं।

ये भी पढ़ें:-WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिल

Ad

साल 2012 से 2014 तक द शील्ड का जलवा WWE में रहा था। तीनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त काम किया। शील्ड के अलग होने के बाद भी तीनों सुपरस्टार्स का सिंगल रन अच्छा रहा। तीनों आज रेसलिंग की दुनिया में बहुत नाम कमा चुके हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications