WWE फास्टलेन(Fastlane) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच डेनियल ब्रायन के साथ तय हो गया है। इन दोनों दिग्गजों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में जे उसो(Jey Uso) को स्टील केज मैच में हराकर डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल शॉट लिया है। इस मैच के ऐलान के बाद रोमन रेंस ने भी ट्विटर पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी है। ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद?रोमन रेंस ने किया ट्वीटदरअसल पिछले हफ्ते ही जे उसो और डेनियल ब्रायन के बीच स्टील केज मैच का ऐलान कर दिया गया था और इस हफ्ते मेन इवेंट में ये शानदार मैच हुआ। शर्त के अनुसार अगर इस मैच में डेनियल ब्रायन जीत जाएंगे तो फिर वो Fastlane में रोमन रेंस का मुकाबला करेंगे लेकिन वो हार जाएंगे तो फिर वो रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार कर लेंगे। यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैब्लू ब्रांड में होने वाले इस मैच के ऊपर इस बार सभी की नजरें टिकी हुई थी। मेन इवेंट में जे उसो और डेनियल ब्रायन ने शानदार मैच फैंस को दिया। इस दौरान रिंग के बाहर पॉल हेमन के साथ रोमन रेंस भी मैच को देख रहे थे। डेनियल ब्रायन ने अंत में सबमिशन के जरिए इस मैच में जीत हासिल कर ली थी। Fastlane में दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ड्रीम मैच होने वाला है। रोमन रेंस ने भी ट्विटर पर शानदार प्रतिक्रिया दी। यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिएWelcome to the Island of Relevancy. #WWEFastlane https://t.co/WfAE5CBZm8— Roman Reigns (@WWERomanReigns) March 6, 2021इस पीपीवी से पहले ब्लू ब्रांड के दो एपिसोड और होंगे और यहां दोनों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है। Elimination Chamber 2021 में कुछ दिन पहले रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का सामना हुआ था लेकिन रोमन रेंस बहुत ही आसानी से इस मैच में जीत हासिल कर ली थी। डेनियल ब्रायन ने इसके बाद फिर से रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। अब डेनियल ब्रायन के पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का मौका होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।