Stars Interfere The Rock-Cody Rhodes Segment: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में द रॉक (The Rock) नज़र आने वाले हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में द रॉक ने कोडी रोड्स को उनकी आत्मा देने और उनका चैंपियन बनने के लिए कहा था। रॉक ने इसका जवाब Elimination Chamber में मांगा है। दोनों का अब अगले इवेंट में सैगमेंट देखने को मिल सकता है। फैंस बहुत उत्साहित हैं और कुछ रेसलर्स इसमें इंटरफेयर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो द रॉक और कोडी रोड्स के सैगमेंट में दखल दे सकते हैं।
3- WWE Elimination Chamber में द रॉक के सैगमेंट में रोमन रेंस का हो सकता है दखल
द रॉक और रोमन रेंस दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं और पिछले साल WrestleMania में उन्होंने साथ काम किया था। कोडी रोड्स उन दोनों के ही बड़े दुश्मन रहे हैं लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं। फाइनल बॉस और असली ट्राइबल चीफ बहुत ज्यादा करीबी हैं। रॉक के पास बहुत पावर हैं और उन्होंने कोडी रोड्स को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया। यह बात शायद रोमन रेंस को अच्छी नहीं लगी होगी।
रोमन रेंस के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि द रॉक ने उन्हें नहीं चुना और कोडी रोड्स को उनके साथ आने का ऑफर दिया। इसी के चलते असली ट्राइबल चीफ का WWE Elimination Chamber में वापसी करते हुए इस सैगमेंट में दखल देखने को मिल सकता है। रोमन आकर द रॉक से उन्हें नहीं चुने जाने को लेकर सवाल कर सकते हैं। यहां से उनके रिश्ते में दरार आ सकती और स्टोरी की नींव रखी जा सकती है।
2- WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनके मेंटर रैंडी ऑर्टन बड़ा फैसला लेने से रोक सकते हैं
कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के बीच इतिहास फैंस को अच्छे से पता होगा। रोड्स ने रैंडी ऑर्टन के साथ में काफी समय तक काम किया। अमेरिकन नाईटमेयर को रैंडी से काफी कुछ जानने को मिला है और वो उनके मेंटर हैं। कोडी ने कई बार इस विषय पर बात की है। रैंडी ऑर्टन को बहुत ज्यादा अनुभव है और उन्हें पता है कि द रॉक के साथ जाना कोडी के लिए सही नहीं होगा। रैंडी एक बेबीफेस स्टार हैं और वो रोड्स को गलत दिशा में नहीं जाने देना चाहेंगे।
रैंडी ऑर्टन के WWE Elimination Chamber 2025 में वापसी करने के काफी ज्यादा चांस हैं। वो सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के Unsanctioned मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। वो केविन की हार का कारण बन सकते हैं। रैंडी इसके बाद द रॉक और कोडी रोड्स के सैगमेंट में दखल देकर चौंका सकते हैं। वो इसी बीच अपने शिष्य को फाइनल बॉस के साथ नहीं जुड़ने की सलाह दे सकते हैं। इससे रैंडी अपने रिटर्न पर दोगुना प्रभाव छोड़ पाएंगे।
1- WWE दिग्गज सीएम पंक का दखल देखने को मिल सकता है
सीएम पंक मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा हैं और वो इसे जीतने के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं। पंक अगर जीतते हैं, तो उनका कोडी रोड्स से सामना होगा। स्थिति कुछ भी हो लेकिन पंक और कोडी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने खुद Royal Rumble 2025 इवेंट से पहले Raw में इस बात को माना था। पंक इवेंट के दौरान होंगे और ऐसे में कोडी रोड्स को गलत कदम उठाने और द रॉक के साथ जुड़ने से रोक सकते हैं।
WWE दिग्गज सीएम पंक और द रॉक के बीच काफी अनबन रही है। वो एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। इसी वजह से पंक बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि उनके दोस्त उस व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं, जिन्हें वो किसी भी तरह से पसंद नहीं करते हैं। इसी वजह से पंक Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनने के अलावा द रॉक और कोडी रोड्स के सैगमेंट में दखल दे सकते हैं। यह स्टोरीलाइन एंगल चीजों को रोचक बना सकता है।