WWE का अगला पीपीवी Hell in a Cell है, जोकि 25 अक्टूबर (भारत में 26 अक्टूबर) को लाइव आएगा। अब WWE ने इस पीपीवी के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान कर दिया है। Hell in a Cell पीपीवी में रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने कजिन 'भाई' जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह मैच हैल इन ए सैल के अंदर होगा। इस हफ्ते WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस नजर आए थे और उन्होंने अपने भाई जे उसो को मैच के लिए चैलेंज किया था, जिसे जे उसो ने स्वीकार कर लिया था। हालांकि अब WWE ने आखिरकार Hell in a Cell के लिए इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है।Hell In a Cell मैच में कौन सी शर्त जोड़ेंगे रोमन रेंस?सितंबर में हुए क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में रोमन रेंस और जे उसो के बीच मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने अपना खतरनाक रूप दिखाया था और पूरी तरह से अपने भाई के ऊपर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए थे। मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब जे उसो की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी, तब जिमी उसो बाहर आ गए थे और उन्होंने अपने भाई की तरफ से हार मान ली थी।.@WWERomanReigns will defend his #UniversalTitle against Jey @WWEUsos at @WWE #HIAC, as confirmed on @WWENetwork's #TalkingSmack! @HeymanHustle https://t.co/1jdEB7T7q2— WWE (@WWE) October 3, 2020WWE ने पहले ऐलान कर दिया था कि SmackDown में रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के तौर पर क्राउन किया जाएगा, लेकिन रोमन रेंस ने ऐसा करने से साफ तौर पर मना कर दिया था। उनका कहना था कि जबतक जे उसो उन्हें चीफ नहीं कहेंगे वो इसे नहीं मानेंगे। इस बीच जे उसो ने भी आकर रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधा और उनकी नजर पूरी तरह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के ऊपर ही थी।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के जबरदस्त गुस्से के बीच उनको लेकर आया चौंकाने वाला बयान,खतरे में फेमस सुपरस्टार का करियर?इस बीच जे उसो को चैलेंज करते हुए रोमन रेंस ने 'Highest Of Stakes' का जिक्र किया था और इसके बाद ऐसा लग रहा है कि वो इस मैच को खतरनाक बनाने और अपने भाई को सबक सिखाने के लिए अहम शर्त जोड़ सकते हैं।अब सभी को इंतजार है कि इस मैच का ऐलान होने के बाद रोमन रेंस और जे उसो क्या कहते हैं। इसके अलावा सभी की नजर इस बात पर भी होगी कि रोमन रेंस इस मैच के लिए क्या शर्त चुनते हैं।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई