WWE और रेसलिंग बिजनेस में समोअन परिवार का एक अहम योगदान हैं। इसके साथ उनके शरीर पर अलग अलग प्रकार के टैटू देखने को मिलते हैं। इस वक्त रेसलिंग में समोअन परिवार की विरासत को रोमन रेंस (Roman Reigns) आगे बढ़ा रहे हैं। WWE में द रॉक, उसोज, उमेगा जैसे सुपरस्टार्स के शरीर में टैटू देखने को मिलते थे। जिसमें उन्होंने अपने हाथों पर खुद की संस्कृति को लेकर टैटू बनाए हैं। अब रोमन रेंस ने एक और टैटू अपने शरीर पर बना लिया है।ये भी पढ़ें-5 तरीके जिससे रोमन रेंस की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती है हाल ही में रोमन रेंस ने Ink से बातचीत की जिसके होस्ट कोरी ग्रेव्स थे। रोमन रेंस इन दौरान अपने नए टैटू के बारे में बताया। रोमन रेंस ने बताया कि इन टैटू को बनवाने में काफी वक्त लगता है, जिसके लिए उन्हें एक जगह बैठना पड़ता है। इससे पहले भी रोमन रेंस के शरीर पर काफी टैटू देखे जा चुके हैं।Photo 1: 17 hours of hard earned Samoan tribal art by no other than Mike Fatutoa. pic.twitter.com/RH7l1F6USz— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 6, 2013रोमन रेंस ने बनाया नया टैटू?पहले जब रोमन रेंस का टैटू देखा जाता था तब वो उनके सीधे हाथ और चेस्ट पर होता था जबकि अब ये टैटू पीछे तक बढ़ गया है।Roman Reigns has added to his Samoan tattoos! Credit to Michael Fatutoa for the video and what an amazing job he did on this piece! He’s local here in Tampa so go check him out if you’re in the area! pic.twitter.com/arackYmnMm— A Kenny For Your Thoughts Wrestling Podcast (@akfytwrestling) May 19, 2020ये टैटू रोमन रेंस की पीठ के आधे हिस्से पर बना है। ये टैटू उनकी गर्दन से लेकर उनकी चेस्ट तक जा रहा है। नई स्याही के साथ रोमन रेंस का ये टैटू बेहद शानदार लग रहा है। साफ है कि रोमन रेंस अपनी संस्कृति के लिए काफी गंभीर है।WWE से ब्रेक पर हैं रोमन रेंसरोमन रेंस ने रेसलमेनिया के वक्त से ब्रेक लिया हुआ है। रोमन रेंस इस वक्त अपने परिवार के साथ हैं, हालांकि उनकी वापसी कब होगी ये साफ नहीं हो पाया है। रेसलमेनिया के वक्त गोल्डबर्ग के खिलाफ उनका मैच होने वाला था। कोरोना वायरस के कारण उन्होंने अपने नाम मैच से वापस लिया। बाद में रोमन रेंस से साफ किया कि वो अपने परिवार को वक्त देना चाहते थे जिसके उन्होंने ये किया।ये भी पढ़ें-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें लॉकर रूम से बाहर निकाला गया खैर, रोमन रेंस इस साल वापसी करते हैं या फिर 2021 मे ये कहना मुश्किल है। WWE ने भी रोमन रेंस के लिए कोई प्लान तैयार नहीं किया है। खैर, रोमन रेंस की जब भी वापसी हो लेकिन एक बात तय है कि फैंस उनका टैटू देखना जरुर पसंद करेंगे।ये भी पढ़ें-WWE Rumor राउंडअप: दिग्गज पर भड़के सैथ रॉलिंस, अंडरटेकर के रिटायरमेंट पर नया अपडेट