आज हम बात करने वाले एक ऐसे डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार के बारे में जिसे गंभीर चोट लगी है, मोंट्रियल स्क्रूजॉब के बाद WWE लैजेंड अंडरटेकर ने विंस मैकमैहन से क्या कहा था और WWE द्वारा एक और शब्द पर प्रतिबंध के बारे में भी आपको जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 3 मजेदार चीजें जो आप द ग्रेट खली के बारे में नहीं जानते
WWE सुपरस्टार का करियर खत्म होने की कगार पर
एम्बर मून हाल ही में WWE बैकस्टेज शो पर नजर आईं जहाँ उन्होंने कहा है कि जब भी उनकी वापसी होगी वो कभी पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी। आपको बता दें कि उन्हें एडी के ऊपरी हिस्से में गंभीर चोट आई थी और डॉक्टर्स उन्हें पहले ही सचेत कर चुके हैं।
WWE ने एक और शब्द पर प्रतिबंध लगाया
पूर्व NXT सुपरस्टार टेनारा कोंटी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि WWE ने उनसे 'Crazy' शब्द का इस्तेमाल ना करने के लिए कहा था। कोंटी अक्सर इस शब्द का प्रयोग करती रही हैं लेकिन Ring The Belle को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि WWE टीवी पर इस शब्द का उपयोग करने पर सख्त मनाही थी।
अंडरटेकर के रिटायरमेंट प्लान को छुपा रही है WWE
'Undertaker: Last Ride' के कारण महान प्रो रेसलर इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। Wrestlingnews.co की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE अंडरटेकर की रिटायरमेंट की तारीख को छुपाने की कोशिश कर रही है।
इसका एक ही कारण है कि WWE नहीं चाहती कि द डेड मैन के रिटायरमेंट प्लान के बारे में कोई भी जानकारी लीक हो, जिससे फैंस की दिलचस्पी उनके प्रति कम हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके ना होने से WWE को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है