पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को छोड़ा, रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने पर दी जोरदार प्रतिक्रिया?

Enter caption

WWE पेबैक में रोमन रेंस ने इतिहास रच दिया है। द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर रोमन रेंस अब नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं। दो साल बाद रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। जिस तरह ये मैच था उससे अब साफ जाहिर हो गया है कि रोमन रेंस ने हील टर्न ले लिया है और पॉल हेमन भी अब उनके साथ आ गए हैं।रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर देते हुए पिन किया और लगभग दो साल बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। पॉल हेमन ने भी इसके बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो 10 साल के लिए साइन किए गए और 2 जो 15 साल से ज्यादा

WWE दिग्गज पॉल हेमन की प्रतिक्रिया

ऊपर दिए गए ट्वीट को जरा गौर से पढ़िए, कुछ समय पहले कुछ ऐसा ही पॉल हेमन अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर के लिए बोलते थे। अब कुछ दिन बाद रिंग में आकर भी पॉल हेमन ऐसा ही कुछ बोलने वाले हैं। इसका मतलब साफ है कि रोमन रेंस के एडवोकेट के तौर पर आगे पॉल हेमन काम करने वाले हैं। इस बात से अब ब्रॉक लैसनर की चिंता काफी बढ़ गई होगी। रोमन रेंस ने भी मैच के बाद ट्वीट किया।

समरस्लैम में रोमन रेंस ने वापसी कर द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया था। इसके बाद इन तीनों के बीच मैच का ऐलान पेबैक के लिए किया गया था। इस मैच की शुरूआत में रोमन रेंस नजर नहीं आए। द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक दूसरे के ऊपर अपना गुस्सा निकाला। काफी देर बार द फीन्ड ने सुपलैक्स ब्रॉन स्ट्रोमैन को दिया और रिंग पूरी तरह टूग गई थी। दोनों सुपरस्टार नीचे गिर गए। इसके बाद रोमन रेंस ने एंट्री की। रोमन ने ब्रॉन को चेयर से पीटा और बाद में स्पीयर मारकर उन्हें पिन किया। रोमन रेंस अब WWE के नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं।

वैसे रोमन रेंस चैंपियन बनेंगे ये बात समरस्लैम में ही पता चल गई थी। अब ये स्टोरीलाइन और भी आगे बढ़ गई है। पॉल हेमन अब पूरी तरह रोमन रेंस के साथ आ गए हैं। रैंप पर जश्न में रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन भी नजर आए। ब्रॉक लैसनर का जिस अंदाज में वो स्वागत करते थे वैसा ही कुछ रोमन रेंस के लिए भी उन्होंने किया है। ट्वीट से जाहिर होता है कि अब पॉल हेमन,लैसनर को छोड़कर रोमन रेंस के साथ नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: WWE Payback रिजल्ट्स- 30 अगस्त, 2020

Quick Links