WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में रोमन रेंस(Roman Reigns) ने ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) को एक साथ पिन कर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली है। अब पूरे WWE यूनिवर्स के दिमाग में ये सवाल है कि रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा? रोमन रेंस का अगले प्रतिद्वंदी अब पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई(Big E) हो सकते हैं। बिग ई ने मेगा इवेंट में अपोलो क्रूज(Apollo Crews) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप गंवाई है।
यह भी पढ़े: 36 साल के फेमस सुपरस्टार ने WWE पर लगाया गंभीर आरोप, बताया उनके खिलाफ रची जा रही है साजिश
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया
बिग ई को पिछले साल के अंतिम में WWE ने बड़ा पुश दिया था और तब से ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि उनका पुश जारी रहेगा। बिग ई ने का अपनी चैंपियनशिप गंवाना इस बात का गवाह है कि ब्लू ब्रांड में वो रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए राइवलरी शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: फेमस WWE सुपरस्टार ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कंपनी से एक बार लगभग उनकी छुट्टी होने वाली थी
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा कि बिग ई को WrestleMania 37 में इसलिए हराया गया ताकि वो रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी बनें। अपोलो क्रूज ने डाबो काटो की मदद से बिग ई को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हराया था।
रोमन रेंस को अब नए प्रतिद्व्ंदी की सख्त जरूरत हैं और हाल ही में पॉल हेमन ने तो सिजेरो का नाम लिया था। सैथ रॉलिंस को मेगा इवेंट में सिजेरो ने हराकर अपनी पहली जीत हासिल की थी। वैसे पिछले तीन महीनों से बिग ई भी कई बार कह चुके हैं वो रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना चाहते हैं। शायद अब उनका ये ड्रीम पूरा हो सकता है। बिग ई का सिंगल रन अभी तक अच्छा रहा है और लगातार उन्हें पुश दिया गया। अब उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है।
बिग ई की फ्यूड अगर रोमन रेंस के साथ शुरू होती है तो उन्हें बहुत फायदा होगा। WWE टीवी पर इस समय रोमन रेंस सबसे बड़े हील हैं और बिग ई यहां से अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। खैर फैंस को अब ब्लू ब्रांड के एपिसोड का इंतजार है क्योंकि वहां पता चल जाएगा कि रोमन रेंस का नया प्रतिद्वंदी कौन होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।