WWE Raw में आकर 2 सुपरस्टार्स पर बुरी तरह हमला करेंगे रोमन रेंस, चैंपियनशिप मैच में भी होगा घमासान?

Enter caption

इस हफ्ते WWE Raw में धमाल होने वाला है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में ड्रू मैकइंटायर ने आकर तहलका मचा दिया था और रोमन रेंस को चुनौती दे दी। दरअसल इस हफ्ते WWE Raw में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच रीमैच होने वाला है। ये WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा भेजे गए मैसेज को पब्लिक कर दिया

Raw में होगा धमाल

रैंडी ऑर्टन ने हैल इन ए सैल पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से लगातार ड्रू मैकइंटायर अपना टाइटल वापस लेने में लगे हुए है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में वो फिर वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगे। ये मुकाबला मेन इवेंट में होने की उम्मीद है।

Ad

स्मैकडाउन में ड्रू मैकइंटायर ने आकर रोमन रेंस को चेतावनी दी थी वहीं जे उसो को भी पराजित किया था। इसके चलते रोमन रेंस या जे उसो अपना बदला लेने के लिए Raw में आ सकते हैं। वो मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं और पूर्व WWE चैंपियन को निशाना बना सकते हैं। वैसे भी रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच ट्विटर पर बहुत पंगा हो चुका है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्हें द अंडरटेकर बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद कर चुके हैं

WWE Raw में हर्ट बिजनेस और न्यू डे के बीच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला भी होने वाला है। लगभग दो हफ्ते पहले हर्ट बिजनेस ने न्यू डे को पराजित किया था। इस बार टाइटल बदलने की पूरी उम्मीद बढ़ चुकी है। इस मैच में काफी घमासान देखने को मिल सकता है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो रॉ काफी शानदार इस बार होने वाली है। सबसे खास बात ये है कि इसके बाद सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होने वाला है। और इससे पहले रॉ और स्मैकडाउन में सुपरस्टार्स के बीच घमासान देखने को जरूर मिलेगा। सर्वाइवर सीरीज से पहले ये रॉ का अंतिम एपिसोड होगा। और इस एपिसोड में रोमन रेंस का आना लगभग तय लग रहा है। अगर रोमन रेंस इस शो में आते हैं तो फिर मजा आ जाएगा। रॉ की रेटिंग में इससे बहुत फायदा होने वाला है। वहीं रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच भी चैंपियनशिप मैच होगा। इसमें रोमन रेंस अगर दखल डालते हैं तो फिर मैकइंटायर को पूरी तरह नुकसान होगा और वो चैंपियनशिप मुकाबला हार सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications