यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE में नया मुकाम हासिल कर लिया। पिछले साल WWE पेबैक (Payback) पीपीवी में रोमन रेंस ने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रोमन रेंस का अभी तक चैंपियनशिप रन शानदार रहा और उन्हें चैंपियन रहते हुए 300 दिन पूरे हो गए।यह भी पढ़ें:380 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज ने WWE से निकाले गए सुपरस्टार को लेकर दिया दिल छू देने वाला संदेशWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने कायम किया नया रिकॉर्डब्रॉक लैसनर के बाद रोमन रेंस दूसरे ऐसे सुपरस्टार जिनके पास ये चैंपियनशिप सबसे ज्यादा दिन तक रही। साल 2017 से 2018 के बीच में ब्रॉक लैसनर 503 दिन तक चैंपियन रहे थे। अगर संयुक्त तौर पर देखा जाए तो लैसनर टॉप पर है क्योंकि उनके पास 686 दिन तक चैंपियनशिप रही थी। रोमन रेंस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। अभी तक कुल मिलाकर 364 दिन चैंपियनशिप उनके पास रही। लैसनर ने तीन बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल की थी।यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस के खतरनाक मैच का हुआ ऐलान, शील्ड के पूर्व सदस्य का फूटा गुस्साHappy 300 days King!!So proud of your amazing journey/ title reign. Here's to 300 more 👏 @WWERomanReigns pic.twitter.com/HWeHBHoERB— Clelia 🎓 (@reignssupremacy) June 26, 2021यह भी पढ़ें:4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बुरी तरह हरायारोमन रेंस अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन हैं और आने वाले समय में वो ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। पिछले साल रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था और तब से वो चैंपियन भी बने हुए है। कई लोगों को लगता है कि रोमन रेंस का ये चैंपियनशिप रन सबसे शानदार रहा।Congratulations Tribal Chief @WWERomanReigns on reaching 300 days as universal champion and I want you to continue to have it much longer. just keep doing the fantastic job. We do so proud of you a lot.♥️@HeymanHustle thank you both for making wwe much better. pic.twitter.com/1lzVaX4pGY— Horeyah Ahmed (@Horeya_Ahmed_88) June 26, 2021पिछले 300 दिनों में रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप कई पीपीवी में डिफेंड की। केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, सिजेरो, रे मिस्टीरियो, ऐज के खिलाफ उन्होंने शानदार मैच लड़ा। रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन को देखकर लग रहा है कि वो जल्द ही लैसनर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। WWE ने रोमन रेंस के लिए बड़े प्लान तैयार किए है। ऐसा लगता है कि साल 2021 में भी वो चैंपियन बने रहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।