रोमन रेंस(Roman Reigns) की चर्चा इस समय पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में हो रही है। पिछले साल रोमन रेंस ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था। हाल ही में सोशल मीडिया में एक फैन ने रोमन रेंस से उनके प्रॉपर हील के बारे में सवाल पूछा था। फैन ने कहा कि रोमन रेंस को "lovey dovey" वाली चीजें छोड़कर एक पूरा हील बनना चाहिए। रोमन रेंस ने भी इसका जवाब अपने फैंस को शानदार अंदाज में दिया।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैरोमन रेंस ने फैन को दिया करारा जवाबपिछले साल अगस्त में रोमन रेंस ने WWE में वापसी कर हील टर्न लिया था और इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी उन्होंने जीती थी। सबसे खास बात ये थी कि पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे और इस समय जे उसो भी साथ में है। तब से लेकर अभी तक रोमन रेंस का हील रन शानदार चल रहा है। पिछले साल से अभी तक कई बार रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली है। ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारहाल ही में एक फैन ने ट्विटर पर रोमन रेंस के हील रूप पर कुछ सवाल उठाए थे। रोमन रेंस इस बात से काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने इस फैन की बोलती बंद कर दी। Shut your mouth, you insignificant mark. Heel enough for you?Anyway, Be well! https://t.co/Dv4bfwGpMl— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 17, 2021ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो किसी भी हालत में WWE छोड़ने का मन बना चुके थेरोमन रेंस इस ट्वीट से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए और अपने ही अंदाज में उऩ्होंने जवाब भी फैन को दिया। रोमन रेंस की चर्चा इस समय पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में हो रही है क्योंकि हील रन उनका शानदार चल रहा है। अभी तक उनकी जिनके साथ भी राइवलरी रही है वो काफी शानदार रही है। रोमन रेंस के हील रन को लेकर कई दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं। रोमन रेंस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार वो इसकी वजह से भी चर्चा में रहते हैं। ट्विटर पर इससे पहले भी लगातार कई फैन और सुपरस्टार्स को वो अपने अंदाज में जवाब दे चुके हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।