WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सफलतापूर्वक अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड कर लिया था। अभी वो अपनी जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए थे, तभी रॉयल रंबल (Royal Rumble) विजेता ऐज (Edge) ने एंट्री लेकर चैंपियन पर अटैक कर दिया था।रोमन रेंस ने ऐज द्वारा किए गए अटैक पर अब चुप्पी तोड़ते हुए WWE हॉल ऑफ फेमर को धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी है। ऐज ने हालिया पीपीवी में ये भी स्पष्ट किया कि वो रेसलमेनिया (Wrestlemania 37) में ट्राइबल चीफ को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहेरिंग में अटैक करने के बाद ऐज ने ट्विटर पर भी रेंस पर कटाक्ष किया। जिसके जवाब में हेड ऑफ द टेबल ने कहा है कि Wrestlemania के बाद मैं तुम्हें ये लिखने पर मजबूर करूंगा कि मैं ही तुम्हारा ट्राइबल चीफ हूं।रोमन रेंस ने लिखा, "जब तुम्हें अपनी गलती का सबक मिल जाएगा तो तुम मुझे अपना ट्राइबल चीफ स्वीकार करोगे।"When it’s done. You’ll write “My Tribal Chief”. https://t.co/KID5dDB2y9— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 22, 2021अब WWE का अगला पीपीवी Fastlane है, जिसमें अगर रोमन रेंस को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड ना भी करना पड़े तो भी उनकी Wrestlemania 37 की स्टोरीलाइन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले अगले हफ्ते Raw में नए WWE चैंपियन बनेंगेऐज ने रोमन रेंस को WWE Wrestlemania 37 के लिए चैलेंज किया हैऐज ने साल 2021 की शुरुआत में इतिहास रचते हुए अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble मैच जीता है। वो मैच में नंबर-1 पर एंट्री लेने के बावजूद अंत तक रिंग में डटे रहे और अंत में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर विजेता बने।It's OFFICIAL! @EdgeRatedR will challenge @WWERomanReigns for the #UniversalTitle at #WrestleMania! https://t.co/ntuPL2cuJS pic.twitter.com/tT5jmMRm38— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 22, 2021पिछले कई हफ्तों से ऐज संकेत देते आ रहे थे कि वो साल के सबसे बड़े शो में किसे चैलेंज करेंगे। इस बीच WWE हॉल ऑफ फेमर ने इस स्टोरीलाइन को दिलचस्प एंगल देने के लिए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और NXT चैंपियन फिन बैलर को भी कन्फ्रंट किया।लेकिन अब तय हो चला है कि WWE Wrestlemania 37 में रोमन रेंस और ऐज के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा जाएगा। जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि किसका स्पीयर सबसे दमदार साबित होगा।ये भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज़ ने WWE और AEW के साथ आने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयानWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।