WWE ने कई स्टार्स का बदला ब्रांड, Roman Reigns के दुश्मन को मिला नया घर; ट्रांसफर विंडो के बाद देखें पूरी लिस्ट

WWE, Drew Mcintyre, Damian Priest, Aj Styles, Braun Strowman, Bayley,
फ्यूचर में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर मैच हो सकता है (Photo: WWE.com)

WWE Stars Brand Changed: WWE में काफी लंबे समय से ट्रांसफर विंडो के तहत Raw और SmackDown के रोस्टर में बदलाव किया जा रहा है। अब ट्रांसफर विंडो पूरा हो चुका है। कई सुपरस्टार्स को नया घर मिल चुका है और इनमें से एक रोमन रेंस (Roman Reigns) का पुराना दुश्मन भी है। देखा जाए तो WWE में फ्रेश स्टोरीलाइंस तैयार करने के लिए कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदलना जरूरी भी था। बता दें, कंपनी ने ट्रांसफर विंडो के जरिए एक बड़े फैक्शन के ब्रांड में भी बदलाव किया है। यह फैक्शन कोई और नहीं बल्कि अंकल हाउडी (Uncle Howdy) की Wyatt Sick6 है।

Ad

इस खतरनाक फैक्शन का Raw के जरिए डेब्यू कराया गया था लेकिन अब Wyatt Sick6 को SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है। यही नहीं, इस ग्रुप के दुश्मन द मिज़ को भी ब्लू ब्रांड में भेज दिया गया है और मिज़ इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इसके अलावा ज़ेलिना वेगा, आर-ट्रुथ को भी SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है। बता दें, डेमियन प्रीस्ट ने 2025 Royal Rumble मैच में रोमन रेंस के दुश्मन ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट किया था।

इन दोनों स्टार्स को भी Raw से हटाकर ब्लू ब्रांड के रोस्टर में शामिल कर दिया गया है। साथ ही, केडन कार्टर-कटाना चांस भी SmackDown का हिस्सा बन चुकी हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी स्थायी तौर पर SmackDown सुपरस्टार बन चुके हैं और उनका मौजूदा समय में जेकब फाटू के साथ फिउड देखने को मिल रहा है। वहीं, Royal Rumble के जरिए वापसी करने वाले एजे स्टाइल्स को ब्लू ब्रांड से हटाकर Raw सुपरस्टार बना दिया गया है। यही नहीं, लोगन पॉल, बेली और ए टाउन डाउन अंडर (ऑस्टिन थ्योरी-ग्रेसन वॉलर) भी रेड ब्रांड में आ चुके हैं।

आप नीचे ट्रांसफर विंडो के बाद की लिस्ट देख सकते हैं:

Ad

क्या रोमन रेंस को WWE में वापसी के बाद स्थायी तौर पर Raw का हिस्सा बनाया जाएगा?

2025 Royal Rumble मैच में रोमन रेंस का Raw सुपरस्टार्स सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ फिउड टीज़ किया गया था। बता दें, पंक ने इस मुकाबले से रोमन को एलिमिनेट किया था और सैथ ने रेंस पर हमला कर दिया था। इस बात की काफी संभावना है कि ट्राइबल चीफ वापसी के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स से अपना बदला लेने के लिए रेड ब्रांड में नज़र आ सकते हैं। इस वजह से सवाल खड़ा होता है कि क्या रोमन रेंस को वापसी के बाद स्थायी तौर पर Raw का हिस्सा बनाया जाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications