Create

रोमन रेंस द्वारा WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन से की गई चौंकाने वाली मांग का हुआ खुलासा

WWE
WWE

मौजूदा रोस्टर में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस का हील रन पिछले एक साल से शानदार चल रहा है। रेंस इस समय मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। रेंस और पॉल हेमन के पास पूरी तरह क्रिएटिव कंट्रोल है। रोमन रेंस के दो स्लॉट ब्लू ब्रांड में फिक्स है, वो या तो शुरूआत में आते हैं या फिर अंत में नजर आते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि रोमन रेंस शो के बीच में बिल्कुल भी नहीं आना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:31 साल के फेमस WWE सुपरस्टार ने अपने दूसरे बच्चे के जेंडर का खुलासा किया, सोशल मीडिया पर दी बड़ी जानकारी

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

पिछले साल WWE SummerSlam में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के ऊपर उन्होंने हमला किया। इसके एक हफ्ते बाद ही स्ट्रोमैन और वायट को हराकर रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। तब से लेकर अभी तक लगातार रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए है।

यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर को 4 मिनट में हराने वाले दिग्गज ने WWE चैंपियन बनने के बाद फेमस सुपरस्टार का सामना करने की जताई इच्छा

रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टजर ने रोमन रेंस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक रोमन रेंस शो की शुरूआत या फिर अंत में आना चाहते हैं। रेंस शो के बीच में कुछ भी शूट नहीं करना चाहते। सबसे बड़ी बात रोमन रेंस ने इसकी डिमांड खुद की। ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस शो की शुरूआत करते हैं और अंत में भी वो नजर आते हैं। ये मांग रेंस ने विंस मैकमैहन से खुद ही की क्योंकि उनके पास क्रिएटिव कंट्रोल भी है।

यह भी पढ़ें:रोमन रेंस ने की मौजूदा चैंपियंस की हालत खराब, दिग्गज पर हुआ जानलेवा हमला, ब्रॉक लैसनर का WWE में होगा खतरनाक मैच?

रोमन रेंस और उनके भाइयों के बीच इस समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा क्योंकि जिमी उसो उन्हें ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार नहीं कर रहे हैं। इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में द उसोज का मुकाबला रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ था। मैच के अंत में द उसोज इस मैच को गंवाने वाले थे लेकिन रोमन रेंस ने मैच में आकर दखलअंदाजी कर दी। इसके बाद रे और डॉमिनिक के ऊपर रोमन रेंस ने बुरी तरह हमला किया।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment