''तुम हमेशा मेरे लिए WWE में नंबर 2 पर रहोगे''

Ankit
WWE
WWE

WWE सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है और इसमें सबसे बड़ा मैच रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियन Vs चैंपियन मैच होने वाला है। हालांकि इस मैच के नतीजे से किसी की चैंपियनशिप पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन WWE फैंस को ये साफ हो जाएगा कि कौन सबसे बड़ा सुपरस्टार है। जैसा कि पॉल हेमन बार बार दावा करते हैं रोमन रेंस नंवर एक रेसलर हैं।जबकि रोमन रेंस ने भी अब ड्रू मैकइंटायर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दिया है।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने क्या कहा?

सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE स्मैकडाउन में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। जिसमें उम्मीद की जा रही थी कि दोनों की लड़ाई होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी दौरान रोमन रेंस ने तंज कसते हुए ड्रू मैकइंटायर को कहा कि वो हमेशा से नंबर दो पर ही रहेंगे।

इतना ही नहीं रोमन रेंस यही नहीं रुके उन्होंने टाइटल को लेकर कुछ बातें की। जैसा कि साफ है कि रोमन रेंस अब हील किरदार में हैं। सर्वाइवर सीरीज में WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनाम WWE चैंपियन का मैच होने वाला है। रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर को ये भी कहा कि उनका टाइटल दूसरे नंबर का है जबकि खुद के टाइटल को पहला बताया।

बता दें कि पहले सर्वाइवर सीरीज में रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का मुकाबला होने वाला था क्योंकि पहले रैंडी WWE चैंपियन थे। हालांकि इस हफ्ते की रॉ के दौरान रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर का मैच बुक किया गया था जिसको ड्रू ने जीत लिया। इसी कारण से रोमन रेंस और ड्रू का मैच सर्वाइवर सीरीज में होने वाला है।

ये भी पढ़ें: पॉल हेमन ने बताया कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ दुश्मनी में वो रोमन रेंस के लिए क्या सोचते थे

दूसरी ओर रोमन रेंस ने समरस्लैम पीवीवी के दौरान वापसी की। इसके बाद रोमन रेंस को पेबैक पीपीवी में फीन्ड और स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच मिला और वो चैंपियन बने। पेबैक में रेंस के चैंपियन बनने के बाद उन्हें उनके भाई जे उसो ने चैलेंज किया। दोनों भाइयोंं का मैच पहले क्लैश ऑफ चैंपियन में हुआ फिर हैल इन ए सैल में, दोनों बार रोमन रेंस की जीत हुई और फिर रोमन रेंस ट्रायबल चीफ बन गए हैं। रोमन रेंस को सर्वाइवर सीरीज के मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि उन्हें कंपनी बड़ा पुश दे रही है।

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिससे मेंस एलिमिनेशन मैच का अंत हो सकता है

Quick Links