WWE में पॉल हेमन और रोमन रेंस को एक साथ देखा जा रहा है जबकि इनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है। रोमन रेंस से पहले पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के साथ काम किया है और उनकी जोड़ी को बेस्ट कहा जाता था। अब रोमन रेंस WWE में ट्रायबल चीफ हैं जबकि पॉल हेमन उनके साथ आते हैं। अब पॉल हेमन ने बताया कि जब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का फ्यूड चल रहा था तब उनके बारे वो क्या सोचते थे।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown प्रीव्यू: Survivor Series को लेकर होगा बड़ा ऐलान, रोमन रेंस के ऊपर होगा खतरनाक अटैक?पॉल हेमन ने हाल ही में एक पुरानी तस्वीर को पोस्ट किया है जिसमें ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का इंटरव्यू चल रहा था जो माइकल कोल ले रहे थे। इस दौरान पॉल हेमन ने रोमन रेंस से हाथ मिलाया था।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत करने वाला WWE दिग्गज नए लुक में जल्द होगी वापसी, रोमन रेंस के ऊपर करेगा खतरनाक अटैक?ये उस दौरान की तस्वीर है जब रोमन रेंस WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से लड़ने वाले थे। आपको बता दें कि रेसलमेनिया 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था जिसमें सैथ रॉलिंस ने कैश इन करके टाइटल अपने नाम किया था। जिसके कुछ सालों बाद रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चली थी। #TBT #ThrowbackThursday Even when our immediate interests conflicted, I always had profound respect and admiration for @WWERomanReigns! pic.twitter.com/mWA7IReqL2— Paul Heyman (@HeymanHustle) November 19, 2020रोमन रेंस और पॉल हेमन के बीच ब्रॉक लैसनर आ सकते हैं WWE रेसलमेनिया 36 में इस बार गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मैच होने वाला था लेकिन कोविड 19 के कारण रोमन रेंस ने अपना नाम मैच से वापस लिया। रोमन रेंस की जगह स्ट्रोमैन को मौका दिया गया और फिर वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। रोमन रेंस ने समरस्लैम पीवीवी के दौरान वापसी की। इसके बाद रोमन रेंस को पेबैक पीपीवी में फीन्ड और स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच मिला और वो चैंपियन बने। ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिससे मेंस एलिमिनेशन मैच का अंत हो सकता हैरोमन रेंस के चैंपियन बनने के बाद उन्हें उनके भाई जे उसो ने चैलेंज किया। दोनों भाइयोंं का मैच पहले क्लैश ऑफ चैंपियन में हुआ फिर हैल इन ए सैल में, दोनों बार रोमन रेंस की जीत हुई और फिर रोमन रेंस ट्रायबल चीफ बन गए हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच का अंत हो सकता हैऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस और पॉल हेमन की जोड़ी को तोड़ने के लिए ब्रॉक लैसनर की वापसी हो सकती है। ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है लेकिन खबरों की माने तो उनकी वापसी रेसलमेनिया 37 के दौरान हो सकती है। फिलहाल रोमन रेंस का अगला मैच ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज में होने वाला है।