Royal Rumble में रोमन रेंस ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, हार के चक्रव्यूह से निकले बाहर

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रॉयल रंबल(Royal Rumble) 2021 का समापन हो गया है। रोमन रेंस(Roman Reigns) और केविन ओवेंस(Kevin Owens) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया है। रॉयल रंबल(Royal Rumble) में रोमन रेंस का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन इस बार उन्होंने अपना रिकॉर्ड सही कर लिया है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा था

रोमन रेंस ने WWE Royal Rumble में अपना रिकॉर्ड सही किया

Royal Rumble में केविन ओवेंस को कभी रोमन रेंस हरा नहीं पाए थे। इससे पहले केविन ओवेंस जब यूनिवर्सल चैंपियन थे तब Royal Rumble में रोमन रेंस के खिलाफ उन्होंने अपना टाइटल डिफेंड किया था। इसके अलावा एक और चीज है कि रोमन रेंस Royal Rumble में पहले चैंपियनशिप भी डिफेंड नहीं कर पाए थे। लेकिन अब केविन ओवेंस को रोमन रेंस ने इस बार हरा दिया है।

यह भी पढ़ें: WWE Royal Rumble में गोल्डबर्ग के मैच के बाद जबरदस्त तरीके से फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर मचाया बवाल

साल 2016 में WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच के साथ उनका मुकाबला हुआ था। इस मैच में ट्रिपल एच की जीत हुई थी। लेकिन इस बार Royal Rumble में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर उतरे थे और उन्होंने केविन ओवेंस को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।

ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं

यानि की Royal Rumble में इस बार रोमन रेंस ने नई चीज हासिल की है। जो वो पहले नहीं कर पाए थे उन्होंने इस बार हासिल कर लिया है। एक बात लेकिन माननी पड़ेगी कि जब-जब केविन ओवेंस के साथ रोमन रेंस का मुकाबला हुआ है केविन काफी भारी पड़े हैं। इस बार भी केविन ओवेंस ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। पॉल हेमन की वजह से जरूर रोमन रेंस को जीत मिल गई थी। अगर पॉल हेमन साथ नहीं रहते तो शायद केविन ओवेंस जीत जाते। इसके अलावा रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को लो ब्लो भी मार दिया था। रेफरी पर भी रोमन रेंस ने अटैक किया था। खैर आखिरकार रोमन रेंस को जीत हासिल हो ही गई। उन्होंने इस बार अपना रिकॉर्ड सही कर लिया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now