WWE में रोमन रेंस की वापसी हो गई हैं लेकिन वो पहले जैसे नहीं रहे हैं जिसको फैंस पसंद किया करते थे। रोमन रेंस अब पूरी तरह से हील बन गए हैं और पॉल हेमन के गाय भी। पॉल हेमन और रोमन रेंस की जोड़ी को अब WWE देखा गया है।
ये भी पढ़ें: 6 बातें जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई
रोमन रेंस को लेकर काफी समय से चर्चा था कि अपने रिंग गियर बदलने वाले हैं। अब लग रहा है कि ये सारी खबरें सच है। रोमन रेंस ने WWE में वापसी तो करली है लेकिन उनका रिंग गियर बदल गया है। रोमन रेंस पहले शील्ड के वेस्ट पहनकर आते थे लेकिन इन दोनों उन्हें सिर्फ शर्ट में देखा जा रहा है। टॉम कोलोहू ने स्पोर्ट्सकीड़ा के ऑफिशियल फेसबुक पर रॉ का प्रीव्यू सेशन किया था जिसमें उनसे एक रीडर रे डूराजो ने पूछा कि आखिरी क्यों रोमन रेंस ने अपना रिंग गियर बदल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 31 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
टॉम कोलोहू ने बताया कि रोमन रेंस किसी भी किमत पर अपने वेस्ट नहीं बदलने वाले हैं क्योंकि वो उनकी अलग पहचान है। रोमन रेंस को हर्निया की दिक्कत रही है जिसके कारण उन्होंने एक बेल्ट पहनी हुई है हालांकि वेस्ट उस बेल्ट को प्रोटेक्ट नहीं कर पाएगी।
उनकी किरदार में कुछ बदलाव किए गए थे और उन्होंने चेस्ट प्रोटेक्टर पहना हुआ है। एक तरह से पैडिंग बोल सकते हैं। इसलिए उन्होंने शर्ट पहनी है जिसके चलते वेस्ट नहीं पहन पा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उन्हें कोई परेशान है वो बिल्कुल ठीक है।
WWE में एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियन बने रोमन रेंस
रोमन रेंस अभी अपनी सेफ्टी पर ध्यान दे रहे हैं। इससे पहले साल 2014 में रेंस ने क्लैश ऑफ चैंपियंस ने हर्निया कारण नाम वापस ले लिया था। रोमन रेंस के नए किरदार के साथ पॉल हेमन को दिखाया जा रहा है। रोमन रेंस ने एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत लिया था।
ये भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने की 5 बड़ी वजह
साफ है कि कंपनी ने रोमन रेंस के लिए कुछ बड़े प्लांस बना दिए हैं जिसको आने वाले दिनों में सबसे सामने लाया जाएगा। पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस ने अंतिम पलों में एंट्री की और कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जिसके बाद वो मैच में गए और फीन्ड समेत ब्रॉन स्ट्रोमैन की धुनाई कर टाइटल जीत लिया। अब देखना होगा कि रोमन रेंस और पॉल हेमन की जोड़ी कितनी आगे तक जाती है और कब पुराने रुप में रोमन रेंस आते हैं.