हाल ही में WWE दिग्गज रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और उनके पति ट्रेविस ब्राउन ने अपने बच्चे के जेंडर का खुलासा किया। दोनों ने बताया कि उनकी लड़की होगी। यूट्यूब के जरिए दोनों ने इस बात को बताया। इस साल अप्रैल में ही रोंडा राउजी ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस को बताया था। रोंडा राउजी ने ये खबर देकर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी सुनाई।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर पर लगाए गए आरोप, WWE सुपरस्टार जिंदर महल को लगा झटका, रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी का ऐलान?WWE में रोंडा राउजी की वापसी कब होगी?WWE WrestleMania 35 में रोंडा राउजी अंतिम बार रिंग में नजर आई थी। बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। बैकी लिंच ने इस मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद रोंडा राउजी ने कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहती हैं। रोंडा को WWE में नजर नहीं आए हुए अब काफी समय हो गया। फैंस बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएरोंडा राउजी भी कई रिपोर्ट्स में अपनी वापसी को लेकर बयान दे चुकी हैं। अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई। जब भी कोई बड़ा इवेंट होता है तो रोंडा राउजी की वापसी की खबरें लगातार सामने आती हैं।BREAKING NEWS:Former RAW Women's Champion @RondaRousey has announced, via her YouTube channel, that she is pregnant. We wish her and @travisbrowneMMA the best! pic.twitter.com/tcM27J3yj2— WWE on FOX (@WWEonFOX) April 21, 2021ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ऐज की जगह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए थारोंडा ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान अप्रैल में किया था और सितंबर में शायद वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। ऐसा लग रहा है कि इस साल WWE रिंग में रोंडा नजर नहीं आएंगी। ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन भी रोंडा की वापसी को लेकर बयान दे चुके हैं। विंस मैकमैहन को भी पता है कि रोंडा उनके लिए क्या कर सकती हैं। Raw में अगर रोंडा की वापसी होगी तो फिर व्यूअरशिप में काफी फायदा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।