रोंडा राउज़ी को WWE लाने का प्रस्ताव जिसने भी दिया था वह प्रशंसा का पात्र है। पूर्व UFC विमेंस बैंटमवेट चैंपियन ने पिछले साल रॉयल रंबल पर अपनी ऑफिशियल WWE एंट्री के बाद खुद से की गई सारी आशाओं पर खरा उतरते हुए प्रो रैसलर बनने के लिए खुद को शानदार तरीके से एडजस्ट किया है। चाहे वह रिंग स्किल की बात हो या फिर प्रोमो देने की रोंडा ने हर क्षेत्र में शानदार काम किया है।
वर्तमान समय में विमेंस रैसलिंग पूरी तरह उफान पर है और मेन रोस्टर पर केवल बैकी लिंच ही नहीं बल्कि सभी महिला रैसलर्स ने शानदार काम किया है। हालांकि, रोंडा की मेनस्ट्रीम अपील ने विमेंस रैसलर्स के प्रभुत्व को बढ़ाने में काफी मदद की है।
WWE ने हाल ही में इशारा किया है कि कंपनी में इंटरजेंडर मुकाबलों की वापसी हो चुकी है और हमारा फोकस विमेंस डिवीजन की क्वीन रोंडा राउजी पर है। एक नजर उन फैंटसी मैचों पर जो यदि होते हैं तो कमाल साबित हो सकते हैं।
#1 ब्रॉक लैसनर
इस मैच के होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है लेकिन यह प्रो रैसलिंग का सबसे सुखद पहलू साबित हो सकता है। पूर्व UFC चैंपियन्स केवल ऐसे दो सुपरस्टार हैं जो रैसलिंग रिंग और ऑक्टागन में दोनों फाइट कर सकते हैं। उनके सम्मानजनक ट्रैक रिकॉर्ड इसकी गवाही खुद देते हैं।
हालांकि, हम सभी को पता है कि यदि रोंडा राउज़ी और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला होता है तो द बीस्ट बड़ी आसानी से यह मुकाबला जीत लेंगे, लेकिन यह मुकाबला फैंस को काफी ज़्यादा रोमांचित कर सकता है।
लैसनर और राउज़ी की इन-रिंग स्टाइल्स काफी मिलती-जुलती है और इस मैच के बारे में सोचकर ही मन रोमांच से भर जाता है। एक बार सोचिए यदि रोंडा ने अपने आर्मबार में लैसनर को फंसा लिया तो फिर पॉल हेमन का क्या हाल होगा?
#2 रैंडी ऑर्टन
रॉयल रंबल 2019 पर द वाइपर ने नाया जैक्स को RKO शॉट देकर काफी ज़्यादा हेडलाइन बनाई थी। इसके बाद WWE ने नाया जैक्स को काफी ज़्यादा इस्तेमाल किया था। रंबल मैच के दौरान हुए उस एक घटनाक्रम ने दिखा दिया था कि हील टर्न ले चुके रैंडी ऑर्टन बेबीफेस रोंडा राउज़ी के खिलाफ शानदार मैच दे सकते हैं।
हम सभी को पता है कि खतरनाक चेहरे वाले रैंडी ऑर्टन कंपनी के लिए लिए शानदार साबित हो सकते हैं। ऑर्टन ने बेहोशी की हालत में पड़ी स्टैफनी मैकमैहन को हाथ बंधे ट्रिपल एच के सामने किस किया था और ट्रिपल एच उस दौरान काफी गुस्सा और दुखी दोनों हुए थे।
पूर्व WWE चैंपियन ऑर्टन रॉ की विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी के साथ एक शानदार मैच दे सकते हैं। रोंडा राउज़ी के पास भी शानदार रैसलिंग करने के लिए पूरी स्किल है।
#3 फिन बैलर
आप हमें गलत मत समझिएगा लेकिन हमें यह लगता है कि फिन बैलर ही केवल इकलौते बड़े सुपरस्टार हैं जिन्हें वास्तव में रोंडा राउज़ी के खिलाफ हारने के लिए बुक किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी छोड़ने की बात कह चुके डीन एम्ब्रोज को भी रोंडा के खिलाफ हारने के लिए बुक किया जा सकता है।
WWE क्रिएटिव टीम को जानते हुए और यह देखते हुए कि हाल के समय में कंपनी ने फिन बैलर को किस तरह बुक किया है हम यह कह सकते हैं कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को एक बार फिर हारने के लिए बुक किया जा सकता है।
हालांकि, यदि स्टोरीलाइन के मुताबिक बैलर डिमन किंग के रूप में आते हैं तो रोडा राउज़ी के पास मुकाबला जीतने का कोई मौका नहीं होगा। इस मुकाबले का अंत चाहे जो भी लेकिन इस मुकाबले के शानदार साबित होने की पूरी संभावना है।
#4 ट्रिपल एच
ट्रिपल एच और रोंडा राउज़ी के बीच के इतिहास को देखते हुए इनके बीच का मुकाबला सबसे वास्तविक लग रहा है। पूर्व UFC हाल ऑफ फेमर को इस तरह से बुक किया जा रहा है कि वह ऐसी तूफान हैं जिन्हें कोई रोक नहीं सकता है और वह किसी से भी भिड़ने में डरती नहीं हैं। इस फ्यूड के लिए किसी प्रकार के बिल्ड-अप की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए बैकस्टोरी ही काफी है।
यदि WWE इस मुकाबले को दोबारा कराना चाहती है तो यह दर्शकों के लिए शानदार तोहफा होगा क्योंकि वन ऑन वन में किंग ऑफ किंग्स और राउडी का मुकाबला देखने लायक होगा। यह बात बिल्कुल साफ है कि रैसलमेनिया 34 पर राउज़ी के डेब्यू मुकाबले में ट्रिपल एच ने काफी अहम भूमिका निभाई थी।
उनके बीच काफी शानदार तालमेल भी है ।ट्रिपल एच रैसलिंग के दिग्गज हैं और उन्हें यह पता है कि किसी स्टोरी को किस तरह रिंग के अंदर दिखाया जाता है।
#5 कर्ट एंगल
ओलंपिक में मेडल जीतने वालों के बीच फाइट को यदि सही ढंग से बुक किया जाए तो यह मुकाबला रैसलिंग फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच सकता है। राउज़ी के पहले प्रो रैसलिंग मुकाबले में उतरने के समय राउज़ी को कर्ट एंगल ने ही मेंटर किया था और इसे मैच के लिए स्टोरीलाइन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दोनों ही सुपरस्टार्स बेबीफेस हैं क्योंकि यह मुकाबला उस एंगल से बनाया जा सकता है जिसमें हील की जरूरत ही नहीं है क्योंकि दोनों ही फैंस के चहेते हैं। एंगल अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और उम्मीद है कि रैसलमेनिया 35 पर वह अपने करियर का आखिरी मुकाबला लड़ सकते हैं।
इस बात की बेहद कम संभावना है कि हमें एंगल बनाम राउज़ी मुकाबला देखने को मिले लेकिन फिर भी यदि एक छोटी फ्यूड होती है तो इससे कई मुद्दे सुधार जा सकते हैं।