रॉयल रंबल 2020 खत्म हो गया है और विजेता के रुप में ड्रू मैकइंटायर सामने आए। पहले माना जा रहा था कि रोमन रेंस जीतने वाले हैं लेकिन ड्रू ने रोमन रेंस को बाहर कर पहली बार रॉयल रंबल को जीता। अब ड्रू मैकइंटायर के लिए रेसलमेनिया के रास्ते खुल गए हैं।
ये भी पढ़ें-मैकइंटायर द्वारा ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने और Royal Rumble 2020 जीतने की 5 बड़ी वजह
इस बार रॉयल रंबल में नंबर एक पर ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की थी और आधे सुपरस्टार्स को बाहर कर दिया था। ड्रू ने 16वें नंबर पर एंट्री की और ब्रॉक लैसनर का सामना किया। ब्रॉक लैसनर को रिकोशे ने लो ब्लो मारा जिसका फायदा ड्रू मैकइंटायर ने उठाया और क्लेमोर किक मारकर ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट कर दिया।
जिसके बाद ड्रू मैच में काफी हावी दिखे। अंतिम चार में ड्रू के साथ रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस और वापसी करते हुए ऐज रह गए थे। रैंडी और ऐज के एलिमिनेशन के बाद ड्रू मे रोमन रेंस को क्लेमोर किक मारी और उन्हें एलिनिमेट कर जीत दर्ज की। ड्रू भी अपनी जीत पर बोल चुके हैं कि लगभग 40 हजार फैंस के सामने ये पल काफी शानदार का। अब जीत के बाद ड्रू ने भावुक संदेश दिया है।
ड्रू मैकइंटायर खुश भी है और अपनी करियर की सबसे बड़ी जीत बताई साथ ही अपनी पत्नी का धन्यवाद किया। ड्रू रॉयल रंबल से पहले भी ये साफ कर चुके थे उन्हें ब्रॉक को एलिमिनेट करना है और वो चाहते हैं कि जब उनकी एंट्री हो लैसनर मौजूद रहे। रॉयल रंबल में ठीक वैसा ही हुआ।
ड्रू मैकइंटायर की ये जीत काफी बड़ी है क्योंकि उन्हें काफी वक्त से इस पुश की तलाश थी। अब रेसलमेनिया के मेन इवेंट में वो लड़ने वाले हैं। ड्रू शायद रॉ के दौरान बता दें कि वो किसके खिलाफ लड़ेंगे लेकिन उम्मीद है कि वो ब्रॉक लैसनर का सामना रेसलमेनिया 36 में करेंगे।