ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने इस हफ्ते रॉ मे आकर ऐलान किया था कि वो 30 मैन रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होने वाले हैं और वो पहले नंबर पर एंट्री करेंगे। इस बड़ी घोषणा के बाद कयास लगाया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर को कौन एलिमिनेट करेगा।ये भी पढ़ें-3 सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीत सकते हैंब्रॉक लैसनर पहले स्थान पर आएंगे और 29 सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ेंगे।ऐसे में अनुमान लगाना काफी मुश्किल हो रहा है कि कौन लैसनर को बाहर का रास्ता दिखाएगा। हालांकि अभी तक पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है कि रंबल मैच को कौन जीतने वाला है। अब दिग्गज बुकर टी का मानना है कि काफी सारा यंग टैलेंट है जो ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने का दम रखता है। बुकर टी के अनुसार ड्रू मैकइंटायर रॉयल रंबल में लैसनर को बाहर कर सकते हैं साथ ही चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल कर सकते हैं। "Who better than @DMcIntyreWWE?" - @BookerT5x on who could eliminate @BrockLesnar at the #RoyalRumble.#WWEBackstage pic.twitter.com/O7UbyFsnHD— WWE on FOX (@WWEonFOX) January 8, 2020मैं ड्रू मैकइंटायर को सुन रहा था, उन्होंने कहा था कि कभी चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं मिला है, कमर पर कभी बेल्ट नहीं रखी। साल 2020 उनका टाइम हो सकता है।खैर, अगर WWE और बुकर टी एक जैसा सोच रहे हैं तो ड्रू मैकइंटायर को बड़ा पुश मिल सकता है। ड्रू जबसे मेन रोस्टर में आए अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिली। किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में उन्हें विजेता माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब देखना होगा कि रॉयल रंबल में क्या होता है।.