जुलाई में जॉन सीना (John Cena) की WWE में संभावित वापसी को लेकर काफी चर्चा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WWE पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को पहले शो में लाइव ऑडियंस के सामने वापसी कराने के लिए उत्सुक हैं। लाइव ऑडियंस के साथ पहला SmackDown 16 जुलाई को टेक्सस में होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो शायद आप WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के बारे में भूल चुके हैं
जॉन सीना WrestleMania 36 में ब्रे वायट के खिलाफ मैच के बाद से WWE से अनुपस्थित रहे हैं। यह माना जा रहा था कि जॉन सीना WrestleMania 37 का हिस्सा होंगे लेकिन यह संभव नहीं हुआ।
PWInsider के अनुसार, जॉन सीना के जुलाई में वापसी करने की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की जा सकती है। हालांकि उन्होंने बताया है कि टीवी शो 'पीसमेकर' शूटिंग का काम 6 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। इस हिसाब से जॉन सीना 16 जुलाई को SmackDown में वापसी कर सकते हैं।
हालांकि PW Insider जॉन सीना के WWE में लौटने की बात की पुष्टि नहीं कर सका, लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि टीवी शो 'पीसमेकर' शूटिंग का काम 6 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। इस वजह से जॉन सीना के पास 16 जुलाई को लाइव ऑडियंस के सामने वापसी करने का मौका होगा।
यह भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिनके WWE छोड़ने के बाद जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला
WWE में जॉन सीना के लिए क्या हो सकता है?
अगर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन WWE में वापसी करते हैं, तो अपने व्यस्त कार्यक्रम के वजह से ही बहुत जल्दी ही कंपनी में किसी बड़ी भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। जॉन सीना ने हाल ही में Den of Geek के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह कंपनी में वापसी करने के लिए उत्सुक हैं।
मैं वापसी के लिए उत्सुक हूं। मुझे पता है कि WrestleMania 36 मेरे लिए कुछ खास नहीं रहा। लेकिन मैं उन सब बातों को पीछे छोड़ कर WWE में वापसी करना चाहूंगा।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।