WWE Crown Jewel में Roman Reigns के Bloodline में फेमस स्टार की होगी वापसी? हुआ बड़ा दावा

WWE, Roman Reigns, Sami Zayn, Bloodline,
WWE में रोमन रेंस को सैमी ज़ेन की सख्त जरूरत है (Photo: WWE.com)

Sami Zayn Can Join OG Bloodline: पूूर्व WWE स्टार ने Crown Jewel में होने वाले रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। रोमन को इस इवेंट में द उसोज़ (The Usos) के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ की टीम का सामना करना है। इस मुकाबले में बवाल मचने की उम्मीद है। अब WWE का हिस्सा रह चुके मैट रेवोल्ड उर्फ एडन इंग्लिश ने दावा किया कि Crown Jewel में रेंस-द उसोज़ को पुराने साथी की मदद मिल सकती है। बता दें, जे उसो हील ब्लडलाइन की वजह से आईसी टाइटल गंवाने के कारण असली ट्राइबल चीफ और जिमी उसो के साथ आने को तैयार हुए थे।

Ad

इसके बाद मेन इवेंट जे SmackDown में आकर टोंगा ब्रदर्स के मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप हारने का कारण बने थे। एडन इंग्लिश ने REBOOKED पॉडकास्ट पर बात करते हुए दावा किया कि सैमी ज़ेन की Crown Jewel के जरिए रोमन रेंस के असली ब्लडलाइन में वापसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हील फैक्शन सिक्स-मैन टैग टीम मैच में नंबर्स गेम का फायदा उठाकर रोमन-द उसोज़ की हालत खराब कर सकती है। इसके बाद सैमी आकर बेबीफेस टीम को बचा सकते हैं। एडन ने कहा,

"सैमी ज़ेन को ब्लडलाइन में शामिल करने की तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं। इसकी कहानी पहले ही तैयार की जा चुकी है। उन्होंने Raw में सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन की बातचीत कराके इसमें ट्विस्ट डालने की कोशिश की। मैच में बाहरी दखल देखने को मिल सकता है। सऊदी अरब में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। सरल शब्दों में हील फैक्शन नंबर्स गेम का फायदा उठाकर असली ब्लडलाइन पर भारी पड़ सकती है।"
youtube-cover
Ad

WWE हॉल ऑफ फेमर ने द रॉक vs रोमन रेंस मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE यूनिवर्स द रॉक और रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मैच देखना चाहती है। अब WWE हॉल ऑफ फेमर बबा रे डडली ने इस मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। बबा का मानना है रॉक vs रोमन अगले साल WrestleMania या SummerSlam में देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि रोमन रेंस vs द रॉक मैच अगले साल WrestleMania या SummerSlam के नाईट 2 को मेन इवेंट कर सकता है। चाहे यह जहां भी हो, यह बहुत बड़ा मुकाबला होगा। मुझे लगता है कि रोमन और रॉक के कारण Rose Bowl एरीना खचा-खच भरा होगा। वहां 100,000 लोग मौजूद रह सकते हैं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications